- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Chinese Noodles
Home » Chinese Noodles

Noodles with Broccoli
Chinese Corner- Stir Fry Noodles with Broccoli
चायनीज़ फूड के शौक़ीन हैं, तो घर पर लीजिए अब चायनीज़ फूड का मज़ा और ट्राई करें ये डिश.
सामग्री:
– 400 ग्राम नूडल्स (उबले हुए)
– 2 कप ब्रोकोली (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
– 2 टेबलस्पून लहसुन (बारीक़ कटे हुए)
– 2 हरे प्याज़ (बारीक कटे हुए)
– 2 टीस्पून सोया सॉस
– 1 टीस्पून चिली सॉस
– 1 टीस्पून चिली ऑयल
– आधा टीस्पून शक्कर
– 4 टेबलस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
– पैन में तेल गरम करके लहसुन डालकर तेज़ आंच पर 1 मिनट तक भून लें.
– ब्रोकोली डालकर 3 मिनट तक पकाएं.
– नूडल्स और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर तेज़ आंच पर 3-5 मिनट तक स्टर फ्राई करें.
– गरम-गरम सर्व करें.
material:
– 400 g noodles (boiled)
– 2 cup broccoli (cut into large pieces)
– 2 tbspn garlic (finely chopped)
– 2 green onions (finely chopped)
– 2 tsp soy sauce
– 1 tsp chili sauce
– 1 tsp Chili Oil
– half teaspoon sugar
– 4 tbsp oil
– Salt to taste
– Black pepper powder according to taste
Method:
Heat oil in a pan, add garlic and fry for 1 minute on high flame.
– Broccoli and cook for 3 minutes.
– Fry noodles and all remaining ingredients, stir fry them for 3-5 minutes on high flame.
– Serve hot.

Schezwan Noodles
मुंबई स्ट्रीट फूड- शेज़वान नूडल्स (Mumbai Street Food- Schezwan Noodles)
सामग्री: 400 ग्राम नूडल्स (उबले हुए), 1 कप मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, शिमला मिर्च आदि), अदरक का 1 टुकड़ा, 3-4 कलियां लहसुन की और 2 हरी मिर्च (तीनों बारीक़ कटे हुए), 1 टेबलस्पून सोया सॉस, शेज़वान सॉस, नमक, लाल मिर्च पाउडर और व्हाइट पेपर पाउडर (तीनों स्वादानुसार), 2 टेबलस्पून तेल, 1-2 बूंदें रेड फूड कलर.
विधि: कड़ाही में तेल गरम करके मिक्स वेजीटेबल्स, अदरक-लहसुन और व्हाइट पेपर पाउडर डालकर 3-4 मिनट तक भून लें. उबले हुए नूडल्स डालकर 2-3 मिनट तक और भून लें. बची हुई सारी सामग्री मिलाकर तेज़ आंच पर 5 मिनट तक भूनें. गरम-गरम सर्व करें.