- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Christmas Cake
Home » Christmas Cake

क्या आप न्यू ईयर के लिए कुछ स्पेशल डिश प्लान बनाने करने की सोच रहे हैं, तो चोको ऑल्मंड केक (Choco Almond Cake) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. बनाने में थोड़ा मुश्किल ज़रूर है, लेकिन स्वाद उतना ही डिलीशियस. तो ज़रूर ट्राई करें ये केक रेसिपी.
सामग्री:
- 1 बेक्ड चॉकलेट स्पॉन्ज केक
- 400 ग्राम चॉकलेट ट्रफल सॉस
- 1/4 कप बादाम
और भी पढ़ें: ब्लैक फॉरेस्ट
विधि:
- चॉकलेट स्पॉन्ज केक को दो परतों में काटें.
- मॉइश्चराइज़ करें.
- ट्रफल सॉस और बादाम फैलाएं.
- ट्रफल सॉस और बादाम से सजाएं.
और भी पढ़ें: ट्रफल केक

केक के बिना क्रिसमस का मज़ा अधूरा है. क्रिसमस का त्योहार हो और केक की बात न हो, ऐसा तो संभव नहीं. क्या आपने भी कुछ प्लान किया है केक बनाने का. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. हम यहां पर ट्रफल केक (Truffle Cake) बनाने की आसान विधि बता रहे हैं, जिससे बनाकर क्रिसमस का मज़ा कर सकते हैं डबल.
सामग्री:
स्पॉन्ज केक बनाने के लिए:
150 मि.लि. तेल, 250 ग्राम शक्कर, 150 ग्राम मिल्क मेड, 350-350 ग्राम दही और मैदा, 1-1 चुटकी बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर.
शुगर सिरप बनाने के लिए:
200 ग्राम शक्कर, 200 मि.लि. पानी.
ट्रफल सॉस के लिए:
300 ग्राम डार्क चॉकलेट, 150 ग्राम फ्रेश क्रीम.
विधि:
स्पॉन्ज केक बनाने के लिए:
- तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करके फेंट लें.
- अंत में तेल मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- इस घोल को चिकनाई लगे मोल्ड में डालकर अवन में 35-40 मिनट तक बेक करें.
शुगर सिरप बनाने के लिए:
- शक्कर और पानी मिलाकर उबाल लें. ठंडा होने पर छानकर अलग रखें.
ट्रफल सॉस बनाने के लिए:
- पैन में चॉकलेट और फ्रेश क्रीम को मिलाकर पिघलाएं.
और भी पढ़ें: बेस्ट एवर ब्राउनी
केक बनाने के लिए:
- स्पॉन्ज केक को 3 मोटी लेयर में काटें.
- पहली लेयर के ऊपर ब्रश से शुगर सिरप लगाएं.
- फिर ट्रफल सॉस फैलाएं.
- दूसरी लेयर रखकर शुगर सिरप व ट्रफल सॉस लगाएं.
- तीसरी लेयर पर इसी प्रक्रिया को दोहराएं.
- किनारों से भी फिनिशिंग दें.
- बची हुई ट्रफल सॉस ऊपर से डालकर चेरी से गार्निश करें
- फ्रिज में सेट होने के लिए 4-5 घंटे तक रखें.
और भी पढ़ें: ऑरेंज डिलाइट केक

celebration cake
क्रिसमस स्पेशल- सेलीब्रेशन केक (celebration cake)
सामग्री: 1 बेक्ड स्पॉन्ज केक, 4 टेबलस्पून ऑरेंज क्रश, 500 ग्राम फ्रेश क्रीम फेंटी हुई.
विधि: बेक्ड स्पॉन्ज केक को तीन परतों में काटें. एक परत बोर्ड पर रखकर मॉइश्चराइज़ करें. पहली परत पर फ्रेश क्रीम और ऑरेंज क्रश लगाकर दूसरी परत रखें. फिर से इसी क्रिया को दोहराएं. तीसरी परत रखें. फ्रेश क्रीम लगाकर ऊपरी लेयर और साइड तैयार कर चित्रानुसार डिज़ाइन बनाएं.
सामग्री: स्पॉन्ज केक बनाने के लिए: 125 ग्राम मैदा, आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क, 60 ग्राम मार्गरिन, 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर, आधा टीस्पून सोडा बाई कार्ब, 50-60 मि.ली. दूध.
विधि: मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब को एक साथ छानें. कंडेंस्ड मिल्क और मार्गरिन को हल्का और क्रीमी होने तक फेंटें. इस मिश्रण में मैदे वाला मिश्रण और दूध मिलाकर फेंटें. चिकनाई लगी टिन में फैलाएं. अवन में 180 डिग्री से. पर 30-35 मिनट बेक करें.
मॉइश्चराइज़िंग के लिए: 1 कप पानी और 1 टीस्पून शक्कर को अच्छी तरह मिलाकर केक पर छिड़कें.

Cheese Cake
नो बेक चीज़केक (No Bake Cheese Cake)
सामग्री: क्रस्ट के लिए: 1 पैकेट डायजेस्टिव बिस्किट्स, 1/4 कप बटर.
फिलिंग के लिए: 1 कप क्रीम चीज़, 1 कप कंडेंस्ड मिल्क, आधा कप फेंटी हुई क्रीम, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून जिलेटिन (गुनगुने पानी में 5 मिनट तक भिगोकर रखें), आधा कप पानी निथारा हुआ दही.
टॉपिंग के लिए: स्ट्रॉबेरी क्रश.
गार्निशिंग के लिए: थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां.
विधि: बिस्किट्स को पॉलीबैग में डालकर बेलन से क्रश कर लें. क्रस्ट बनाने के लिए बिस्किट का चूरा और बटर को फेंटकर चिकनाई लगे टिन में फैलाएं. फ्रिज में 3-4 घंटे तक रखें. गुनगुने पानी में 5 मिनट तक जिलेटिन को भिगोकर रखें. पैन में डालकर पिघलाएं. ब्लेंडर में क्रीम को पल्फी होने तक फेंटे. फिर फिलिंग की बची हुई सारी सामग्री डालकर क्रीमी होने तक फेंटें. इस मिश्रण को क्रस्ट पर फैलाएं. क्रश्ड स्ट्रॉबेरी से टॉपिंग करके पुदीना पत्ती से सजाएं. फ्रिज में घंटे तक सेट होने के लिए रखें.