- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Continental Recioe
Home » Continental Recioe

मैक्रोनी बच्चों की फेवरेट डिश होती है. इसलिए किड्स पार्टी के लिए इंस्टेंट डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बेक्ड वेज मैक्रोनी (Baked Veg Macaroni) ट्राई कर सकती हैं. मैक्रोनी और चीज़ को कॉम्बिनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई ये बेक्ड फ्लेवर.
सामग्री:
- 2 कप मैक्रोनी (उबली हुई)
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1 कप कटी हुई लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च
- आधा-आधा कप टमाटर और मशरूम (स्लाइस में कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून बटर
- आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मैक्रोनी वड़ा
विधि:
- पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाकर प्याज़ को सुनहरा होने तक भून लें.
- मिक्स शिमला मिर्च, टमाटर और मशरूम डालकर 2 मिनट तक भून लें. नमक व कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- बेकिंग डिश में बचा हुआ बटर लगाकर चिकना करें.
- मिक्स वेजीटेबल्स की लेयर फैलाकर मैक्रोनी की लेयर फैलाएं.
- चीज़ बुरककर डिश को प्रीहीट अवन में 200 डिग्री से. पर 10 मिनट तक बेक करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: होलवीट पास्ता विद पेस्तो सॉस