- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
crunchy snack Recipe
Home » crunchy snack Recipe

सफ़र का मज़ा लेना चाहते हैं, तो बाहर मिलनेवाले रेडीमेड स्नैक्स (Homemade Snacks) की बजाय होममेड स्नैक्स का स्वाद लें. होममेड स्नैक्स के तौर पर आप मैदा चकली (Maida Chakli) बना सकते हैं. यह चकली 5-6 दिन तक सुरक्षित रहती हैं. इसका क्रंची फ्लेवर सभी को बहुत पसंद आएगा.
सामग्री:
- 2 कप मैदा
- आधा टीस्पून नमक
- 1 टीस्पून काले तिल
- आधा टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: सूजी चकली (Festival Time: Suji Chakli)
विधि:
- मैदे को सूती कपड़े पर रखकर टाइट बांधकर पोटली बनाएं.
- इस पोटली को स्टील के बॉक्स में रखकर ढक्कन लगाएं.
- कुकर में पानी डालकर स्टीलवाला डिब्बा रखें.
- सीटी निकालकर ढक्कन लगाएं और 15-17 मिनट तक भाप में पकाएं. आंच से उतारकर कुकर को 5-7 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- कुकर से स्टीलवाला बॉक्स निकालकर पोटली खोलें.
- मैदा कड़क हो गया हो, तो उसे बेलन से तोड़ लें.
- हाथों से मसलकर पाउडर बनाएं.
- तेल, नमक, काले तिल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें.
- चकली मोल्ड में तेल लगाकर मैदे की मोटी-मोटी लोई डालें.
- कड़ाही में तेल गरम करके चकली मोल्ड को घुमाते हुए चकली डालें.
- धीमी आंच पर क्रिस्पी और हल्का सुनहरा होने तक तलें.
- ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.
और भी पढ़ें: क्रंची स्नैक्स: मूंग दाल चकली (Crunchy Snacks: Moong Dal Chakli)

नूडल्स बच्चों की फेवरेट डिश है. तो क्यों न इसे घर पर ट्राई किया जाए. नूडल्स, मिक्स वेजीटेबल्स, मूंगफली और सॉसेस के कॉम्बिनेशन से बना चायनीज़ भेल (Chinese Bhel) खाने में बेहद टेस्टी और बनाने में भी बेहद आसान है. आप चाहें तो इसे किड्स पार्टी के लिए बना सकते हैं.
सामग्री:
- 200 ग्राम नूडल्स
- 1/4 कप मूंगफली (भुनी व दरदरी पिसी हुई)
- 1-1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस और शेज़वान सॉस
- 1/4-1/4 कप प्याज़, पत्तागोभी और 4 टेबलस्पून हरी प्याज़ (सभी बारीक कटे हुए)
- 1 टीस्पून हरी मिर्च कटी हुर्ई
- तेल आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: वेज हाक्का नूडल्स
विधि:
- नूडल्स में 1 टीस्पून तेल, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 5 मिनट तक उबाल लें और पानी निथार लें.
- पैन में तेल गर्म करके उबले हुए नूडल्स को भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
- एक बड़े बाउल में भुने हुए नूडल्स और बाकी बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
- हरी प्याज़ से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी चायनीज़ वेजीटेबल्स वॉन्टन्स