- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
crushed papad
Home » crushed papad

परफेक्ट स्टार्टर (Perfect Starter) का मूड है, तो लगाएं इटालियन डिश (Italian Dish) में देसी तड़का. जी हां. दो अलग-अलग क्विज़ीन्स का कॉम्बिनेशन आपको देगा एक ख़ास टेस्ट. जब भी आपको तेज़ भूख लगी तो इस परफेक्ट स्टार्टर को ट्राई करें. स्पाइसी व क्रश्ड पापड़, अनियन, टोमैटो और ब्रेड लोफ को स्पाइसी कॉम्बिनेशन आपको ज़रूर पसंद आएगा..
सामग्री:
- 3-4 पापड़ (सेंके व क्रश किए हुए)
- 1 ब्रेड लोफ
- 1-1 प्याज़, हरी मिर्च और टमाटर, थोड़ा-सा हरा धनिया (चारों बारीक़ कटे हुए)
- 2 नींबू का रस
- 1-1 टीस्पून चाट मसाला और ऑलिव ऑयल
- आधा कप बटर
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: स्पाइसी मैक्सिकन टार्ट (Party Appetizer: Spicy Mexican Tart)
विधि:
- ब्रेड लोफ को डेढ़ इंच के स्लाइस में काट लें.
- बटर लगाकर टोस्ट कर लें.
- एक बाउल में प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू का रस, चाट मसाला और ऑलिव ऑयल मिक्स करें.
- इस मिक्स्चर को टोस्ट किए ब्रेड लोफ पर फैलाएं.
- ऊपर से क्रश्ड पाप़ड़ बुरककर तुरंत सर्व करें.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़ (Kids Favourite: Crispy French Fries)