- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Dal-A-awadh
Home » Dal-A-awadh

इंडिया के रॉयल फूड में से एक है अवधी जायका. अगर अवधी जाय़के का मज़ा घर पर ही लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक दाल रेसिपी. खाने में बेहद लज़ीज़ यह रेसिपी डिनर बनाने में भी बहुत आसान है.
सामग्री:
- 1 कप धुली मूंगदाल
- 4 टीस्पून घी
- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 10 साबूत कालीमिर्च
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- आधे नींबू का रस
विधि:
- कड़ाही में 2 टीस्पून घी गरम करके हल्दी पाउडर और मूंगदाल डालकर भून लें.
- 3 कप पानी और नमक डालकर दाल को ढंककर पकाएं.
- एक अन्य पैन में बचा हुआ घी गरम करके जीरा और साबूत कालीमिर्च का छौंक लगाएं.
- इस छौंक को दाल में मिलाकर ऊपर से कालीमिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाएं.
- हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
- कड़ाही के तेल छोड़ने तक भून लें.
- उबला हुआ चना और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर 10 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर पूरी या नान के साथ गरम-गरम सर्व करें
और भी पढ़ें: मुलगटानी दाल