- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
DIPS/Chutney Recipe
Home » DIPS/Chutney Recipe

अगर आप चटनी, डिप्स आदि खाने के शौक़ीन है और कुछ ख़ास वैराइटी ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. बैंगन, टमाटर, इमली का पल्प और विनेगर को पीसकर बनाई गई यह डिश बनाने में बहुत आसान है, जिसे आप इडली, डोसा, चपाती और परांठे के साथ कर सर्व कर सकते हैं.
सामग्री:
- 1 बैंगन (कटा हुआ)
- 1 टमाटर (कटा हुआ)
- 2 टेबलस्पून तेल
- 2 टीस्पून उड़द दाल
- आधा टीस्पून साबूत धनिया
- 4-5 साबूत लालमिर्च
- 2 टेबलस्पून इमली का पल्प
- 1 टीस्पून विनेगर
- ड़ेढ़ टीस्पून नमक
विधि:
- पैन में तेल गरम करके उड़द दाल को सुनहरा होने तक भून लें.
- फिर इसमें साबूत धनिया, साबूत लालमिर्च और बैंगन डालकर पकाएं.
- ऊपर से टमाटर डालें.
- आंच से उतारकर इमली का पल्प, विनेगर और नमक मिलाएं.
- ठंडा होने पर मिक्सर में पीसकर सर्व करें.
- गरम-गरम परांठे के साथ सर्व करें.