- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Dry Snack
Home » Dry Snack

स्वीट्स और स्नैक्स के बिना त्योहारों (Festivals) का मज़ा अधूरा है. दिवाली (Diwali) पर हर तरफ़ मिठाइयों (Sweets) की बहार छाई हुई है, तो क्यों आप ये स्पाइसी और क्रिस्पी कचौरी (Crispy Kachori) ट्राई करें. एक बार ट्राई करें, मेहमान आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे..
सामग्री: स्टफिंग के लिए:
- 2 प्याज़ (बारीक़ कटे हुए), 2 टेबलस्पून तेल, 1 टीस्पून कलौंजी, 2 टीस्पून सौंफ, 2 तेजपत्ते, डेढ़ टीस्पून हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई), 2-2 टीस्पून बेसन, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर, चुटकीभर हींग, 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ).
कवरिंग के लिए:
- 200 ग्राम मैदा, 2 टीस्पून तेल (मोयन के लिए), चुटकीभर नमक, तलने के लिए तेल.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: चीज़ फिंगर्स (Kids Favourite: Cheese Fingers)
विधि: स्टफिंग के लिए:
- पैन में तेल गरम करके हींग, कलौंजी, तेजपत्ता, हरी मिर्च, सौंफ और प्याज़ डालकर नरम होने तक भून लें.
- 5 मिनट बाद बेसन, नमक और सारे पाउडर मसाले डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- लगातार चलाते रहें.
- आंच से उतारकर हरा धनिया मिलाएं. ठंडा होने दें.
कवरिंग बनाने के लिए:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- 15 मिनट तक ढंककर रखें.
- गुंधे हुए मैदे की मोटी लोई लेकर थोड़ी-सी स्टफिंग करके सील करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके कचौरियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ी अनियन रिंग्स: पॉप्युलर एपेटाइज़र (Cheesy Onion Rings: Popular Appetizer)

कुकीज़ बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद होती है, लेकिन ज़रूरी नहीं की कुकीज़ हमेशा बाज़ार से ही ख़रीदी जाए. तो हम यहां पर बता रहे हैं, बटर कुकीज़ (Butter Cookies) बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 1 कप बटर
- 1 कप कैस्टर शुगर
- 1 अंडे का घोल
- ढाई कप मैदा (छाना हुआ)
- 2 टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
और भी पढ़ें: चीज़ कुकीज़
विधि:
- एक बाउल में क्रीम, बटर और शक्कर मिलाकर झागदार होने तक फेंट लें.
- इसमें अंडे का घोल डालकर दोबारा फेंट लें.
- फिर इसमें वेनीला एक्सट्रैक्ट और मैदा मिलाकर फेंट लें.
- ढंककर 1 घंटे तक फ्रिज में रखें.
- अवन को 190 डिग्री से. पर प्रीहीट करें.
- गुंधे हुए मैदे को फ्रिज से निकालकर मोटी लोई बनाएं.
- रोटी बेलकर कुकीज़ कटर से काट लें.
- चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में कुकीज़ रखकर 10-15 मिनट तक बेक करें.
और भी पढ़ें: वेनीला कुकीज़