- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
dyr fruits
Home » dyr fruits

घर आए ख़ास मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो नर्गिसी कोफ्ते (Nargisi Kofte) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. मटन कीमा, अंडे, प्याज़ और साबूत मसालों के फ्लेवर से बने नर्गिसी कोफ्ते खाने में बेहद लज़ीज़ और ईज़ी टु कुक है, तो ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी नॉनवेज डिश.
सामग्री:
- आधा किलो मटन
- 4 अंडे (उबले हुए)
- 1 अंडा (फेंटा हुआ)
- 2 प्याज़ (कटे व तले हुए)
- 2 टेबलस्पून खसखस का पेस्ट
- 6 बादाम (लंबाई में कटे हुए)
- 8 साबूत कालीमिर्च (कुटी हुई)
- 1 टेबलस्पून बेसन (भुना हुआ)
- 1/4 टीस्पून जीरा
- 4 छोटी इलायची
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर (साबूत व कुटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: मटन कटलेट्स
विधि:
- मटन, प्याज़, इलायची, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च और खसखस का पेस्ट डालकर पीस लें.
- इस पेस्ट में नमक, कटे बादाम और बेसन मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इस मिश्रण को हथेली पर फैलाकर उबला हुआ अंडा रखकर अच्छी तरह कवर कर दें.
- एग कोफ्ते को फेंटे हुए अंडे में डिप करके गरम तेल में सुनहरा भूरा होने तक तल लें.
- बीच से काटकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चिकन पेटिस