- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Easy chenna sweet recipe
Home » Easy chenna sweet recipe

दीवाली के शुभ अवसर पर अब आपको मिठाईयां बाज़ार से ख़रीदने की ज़रूरत नहीं है. बाज़ार की रेडीमेड मिठाईयों में मिलावट होने की आशंका होती है. परिवार की सेहत और स्वाद को ध्यान में रखते हुए क्यों इस बार घर पर ही मिठाईयां बनाई जाए. तो हम आपको यहां पर बता रहे हैं इंस्टेंट छेना पेड़ा (Instant Chenna Peda) बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 1 कप छेना (मैश किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर (1 टेबलस्पून दूध में घोला हुआ)
- 4 टीस्पून शक्कर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा पिस्ता (कटा हुआ)
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: रबड़ी मालपुआ (Diwali Special Sweet: Rabdi Malpua)
विधि:
- कड़ाही में मैश किया छेना डालकर लगातार चलाते हुए एकसार होने तक भून लें.
- मिल्क पाउडर का घोल मिलाकर लगातार चलाते रहें, ताकि मिश्रण तली में चिपके नहीं.
- शक्कर पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिश्रण के घी छोड़ने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने छोटे-छोटे पेड़े बना लें.
- पिस्ते से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: अंजीर गुझिया (Diwali Special Sweet: Anjeer Gujiya)