- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Easy Drink and Bevarage
Home » Easy Drink and Bevarage

किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी और फेस्टिवल टाइम पर घर आये मेहमानों के लिए कुछ झटपट ड्रिंक सर्व करना चाहती हैं, तो ग्रीन कुकुंबर शॉट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ककड़ी, लहसुन, लेट्यूस लीव्स, बेसिल लीव्स और पार्सले लीव्स के कॉम्बिनेशनवाला यह कूल फ्लेवर पीने के बाद आपको ताज़गी का अहसास होगा.
सामग्री:
- 500 ग्राम ककड़ी (स्लाइस में कटी हुई)
- 5-7 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
- 200 ग्राम लेट्यूस लीव्स
- थोड़े-से बेसिल लीव्स
- थोड़े-से पार्सले लीव्स
- आधा गड्डी हरा धनिया
- 1 नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- 20 मि.ली. ऑलिव ऑयल
विधि:
- ब्लेंडर में ककड़ी, लहसुन और आधा कप पानी डालकर ब्लेंड कर लें.
- इसमें बेसिल लीव्स, पार्सले लीव्स, हरा धनिया और लेट्यूस लीव्स डालकर दोबारा ब्लेंड करें.
- छानकर ग्लास में डालें. बची हुई सामग्री मिलाकर फेंट लें. फ्रिज में 30 मिनट तक रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट: कुकुंबर लाइमेड (All Time Favourite: Cucumber Limeade)

गर्मियों में यदि हेल्दी और यम्मी शेक (Healthy And Yummy Shake) पीना चाहते हैं, तो यह ट्राय कर सकते हैं. पान के पत्ते, दूध और गुलकंद से बनाए गए इस शेक का स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा. गर्मियों में यह शेक सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. इसमें मिश्रित गुलकंद और पान दोनों की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर को हीट से बचाती है.
सामग्री:
- 2 कप दूध
- 2 पान के पत्ते
- 1 टीस्पून सौंफ
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून गुलकंद
- 1/4 कप टूटी-फ्रूटी
- 1 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: स्ट्रॉबेरी-चीकू शेक (Cool Flavour- Strawberry-Chikoo Shake)
विधि:
- मिक्सर में पान के पत्ते, सौंफ, गुलकंद और 2 टेबलस्पून दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं.
- पैन में दूध गरम करें. उबाल आने पर आंच कम करके गाढ़ा होने तक पकाएं.
- आंच से उतार लें.
- इसमें कंडेंस्ड मिल्क और पान के पत्तों का पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- ठंडा करने के लिए फ्रिज में आधे घंटे तक रखें.
- इसे मिक्सर में डालकर दोबारा ब्लेंड करें.
- ग्लास में डालकर टूटी-फ्रूटी से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: मोस्ट पॉप्युलर मिल्क शेक: एप्पल-बनाना स्मूदी (Most Popular Milk Shake: Apple-Banana Smoothie)
वन मिनट मग केक रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, लीची शॉट्स (Lychee Shots) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 15 लीची (गुठलियां निकाली हुईं)
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 2-3 आइस क्यूब्स
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: कीवी-बेसिल लेमोनेड (Summer Flavour: Kiwi Basil Lemonade)
विधि:
- मिक्सर में लीची और शक्कर को ग्राइंड कर लें.
- 1 ग्लास ठंडा पानी डालकर दोबारा ब्लेंड करके छान लें.
- ग्लास में डालकर नींबू का रस और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: समर स्पेशल ड्रिंक (Cool Flavour: Summer Special Drink)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, ब्लूबेरी-आरेंज योगर्ट स्मूदी (Blueberry-Orange Smoothie) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 3-4 क्रश्ड आइस
- 1 कप योगर्ट
- 1 कप ऑरेंज जूस
- 1 कप फ्रेश ब्लूबेरी
- आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
और भी पढ़ें: कोकोनट एंड मेलन डिलाइट
विधि:
- ब्लेंडर में सारी सामग्री मिलाकर ब्लेंड कर लें.
- सर्विस ग्लास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ओरमैटो

व्रत में हेल्दी और न्यूट्रीशियस शेक पीना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी शेक रेसिपी.
सामग्री:
– 3 कप ठंडा दूध
– 2 टेबलस्पून शहद
– 8 काजू
– 6 बादाम
– 10 किशमिश
– 8 पिस्ता
– 1 अखरोट
– आधा टीस्पून इलायची पाउडर
– 3 अंजीर (आधा कप दूध में भिगोए हुए)
– 3 खजूर (आधा कप दूध में भिगोए हुए)
– शक्कर स्वादानुसार
– 3-4 बंदें टीस्पून वेनीला एक्सटे्रक्ट
– थोड़े-से मिक्स ड्रायफ्रूट्स (कटे हुए).
विधि:
– मिक्सर में भिगोए हुए अंजीर-खजूर, आधा कप दूध और सारे ड्रायफ्रूट्स डालकर मिक्सर में पीस लें.
– दूध में शहद, इलायची पाउडर और शक्कर मिलाकर ब्लेंड करें.
– इसमें ड्रायफ्रूट्स पेस्ट और वेनीला एक्सट्रेक्ट डालकर फिर से ब्लेंड करें.
– फ्रिज में आधे घंटे ठंडा करने के लिए रखें.
– ग्लास में डालकर ड्रायफ्रूट्स से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
नोट:
– इच्छानुसार चाहें तो 1 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम भी मिला सकते हैं.

Ormato
Mix Flavour- Ormato
किड्स पार्टी हो या त्योहारों का अवसर, घर आए मेहमानों के लिए स्पेशल ड्रिक बनाना चाहते हैं, तो ये ट्राई करें. जो बनाने में ईज़ी भी है.
सामग्री:
– डेढ़ कप संतरे का जूस
– 1 कप टमाटर का रस
– आधा टेबलस्पून पुदीने के पत्ते (बारीक़ कटे हुए)
– 1 चुटकीभर नमक
– 1 चुटकीभर कालीमिर्च पाउडर
– थो़ड़ी-सी क्रश्ड आइस
– थोड़े-से संतरे के स्लाइसेस सजावट के लिए
विधि:
– ब्लेंडर में संतरे का जूस, टमाटर का रस, नमक, कालीमिर्च पाउडर और क्रश्ड आइस डालकर 2-3 मिनट तक ब्लेंड कर लें.
– ग्लास में पुदीने के पत्ते डालकर ऊपर से ड्रिंक डालें.
– संतरे के स्लाइस से सजाकर सर्व करें.