- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Easy Dry Snacks
Home » Easy Dry Snacks

गरम-गरम चाय हो और साथ में कुछ चटपटा स्नैक्स को हो, तो चाय का मज़ा डबल हो जाएगा. अगर आप भी अपनी चाय का मज़ा डबल करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये स्पाइसी सेसमे पूरी (Spicy Sesame Puri). आप चाहें तो इसे त्योहारों के अवसर पर बना सकते हैं या फिर सफर के लिए रख सकते हैं.
सामग्रीः
- 2 कप गेहूं का आटा
- आधा कप मैदा
- आधा कप तिल
- 3 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- 3 टेबलस्पून मोयन के लिए घी
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चोराफली
विधिः
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री मिलाकर आटा गूंध लें.
- छोटी-छोटी पूरियां बेलकर कांटे से गोद लें, ताकि पूरियां फूलें नहीं.
- गोल्डन होने तक तल लें.
- चाय के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: सॉल्टी सेसमे कुकीज़

उत्तर भारत का मोस्ट पॉप्युलर टी टाइम स्नैक्स है, जिसे आप त्योहार या पार्टी के अवसर पर बना सकते हैं. यह स्नैक्स बनाने में बेहद आसान हैं. सफर के लिए बेस्ट स्नैक्स रेसिपी है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप गेहूं का आटा
- 1/4 कप सूजी
- 1/3 कसूरी मेथी
- 2 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टेबलस्पून मोयन के लिए घी
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री मिलाकर कड़क आटा गूंध लें.
- थोड़ा-सा मिश्रण लेकर मोटी-मोटी पूरियां बेलें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन पूरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- चाय के साथ सर्व करें.
और पढ़ें: क्रिस्पी कोन