- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Easy Italian pizza recipe
Home » Easy Italian pizza recipe

पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है. यदि आप अपने बच्चों को सरप्राइज़ पिज़्ज़ा पार्टी देना चाहते हैं, तो कॉर्न पेस्तो पिज़्जा (Corn Pesto Pizza) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह पिज़्ज़ा बनाने में जितना आसान है, खाने में भी उतना टेस्टी भी. तो फिर हम यहां पर बता रहे हैं कॉर्न पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 1 पतला क्रस्ट प़िज़्ज़ा बेस
- आधा टेबलस्पूून चिली सॉस
- 1 टेबलस्पूून टोमैटो केचअप
- आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- थोड़ा-सा बटर ग्रीसिंग के लिए
कॉर्न-पेस्तो सॉस के साथ मिक्स करने के लिए:
- आधा कप टिन स्वीट कॉर्न
- 2 टेबलस्पूून पेस्तो सॉस
- नमक स्वादानुसार
टॉपिंग के लिए:
- आधा कप बेबीकॉर्न (टुकड़ों में काटकर ब्लांच किए हुए)
- 3-3 ब्लैक व ग्रीन ऑलिव्स (गोलाई में कटे हुए)
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा
किस तरह करें सर्विंग:
- बेकिंग ट्रे में बटर लगाकर पिज़्ज़ा बेस रखें.
- टोमैटो केचअप और चिली सॉस फैलाकर उस पर कॉर्न-पेस्तो सॉस फैलाएं.
- बेबीकॉर्न और मोज़रेला चीज़ फैलाकर नमक बुरकें.
- प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सें. पर 10-15 मिनट बेक कर लें.
और भी पढ़ें: डबल चीज़ वेजी पिज़्ज़ा

बच्चों की बर्थ डे पार्टी के लिए कुछ स्पेशल डिश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह पिज़्ज़ा रेसिपी बेस्ट ऑप्शन है. मशरूम, शिमला मिर्च और चीज़ का यह ख़ास कॉम्बीनेशन इसे पूरी तरह से हेल्दी बनाए रखता है. हम यहां पर बता रहे हैं टेस्टी मैक्सिकन पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 4 पिज़्ज़ा बेस
- 1 कप पिज़्ज़ा सॉस
- 200 ग्राम मशरूम
- 2 लंबाई में कटी शिमला मिर्च
- 2 लंबाई में कटे प्याज़
- थोड़ा-सा ऑरिगेनो
- स्वादानुसार नमक व चिलीफ्लेक्स
- 2 कप चीज़
- आवश्यकतानुसार बटर
विधिः
- पिज़्ज़ा बेस पर बटर लगाकर रखें.
- मशरूम को धोकर काट लें.
- अब बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाकर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें.
- सारी सब्ज़ियां और मशरूम डालें.
- नमक, ऑरिगेनो और चिलीफ्लेक्स छिड़ककर सब्ज़ियों को सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
- सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: डबल चीज़ वेजी पिज़्ज़ा