- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Easy Kadhi Recipe
Home » Easy Kadhi Recipe

संडे के दिन स्पेशल डिनर या लंच करने का मूड है, तो पंजाबी स्टाइल वाली टेस्टी पकौड़ा कढ़ी बनाएं. खाने में स्वादिष्ट इस कढ़ी को खाकर घरवाले आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. तो जरूर ट्राई करें ये ख़ास पकौड़ा कढ़ी.
सामग्री:
- 2 कप बेसन
- 250 ग्राम दही
- चुटकीभर हींग
- आधा-आधा टीस्पून राई, अजवायन, जीरा, मेथीदाना और हल्दी पाउडर
- 2 साबूत लाल मिर्च
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
विधि:
- पकौड़े बनाने के लिए बाउल में बेसन, अजवायन, 1/4 टीस्पून हींग, 1/4-1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर घोल बनाएं.
- गरम तेल में छोटे-छोटे पकौड़े डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
कढ़ी बनाने के लिए:
- बाउल में बेसन और दही मिलाकर अच्छी तरह घोल लें. 7-8 कप पानी मिलाकर अलग रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई, जीरा, 1/4 टीस्पून हींग और मेथी डालकर तड़काएं. बेसन-दही का घोल, नमक और बचे हुए सारे पाउडर डालकर धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाएं.
- पकौड़े डालकर 5-10 मिनट तक और पकाएं. गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- स्टीम्ड राइस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: संडे स्पेशल: पालक छोले (Sunday Special: Palak Chole)

ट्रेडिशनल फूड खाने के लिए अब आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां पर आपको बता रहे हैं, मारवाड़ी गट्टे की कढ़ी बनाने की आसान विधि. राजस्थानी की पॉप्युलर रेसिपी में से एक है. तो फिर क्यों न ट्राई करें ये कढ़ी रेसिपी.
photo courtesy: https://www.archanaskitchen.com/marwadi-gatte-ki-kadhi-recipe-gram-flour-dumpling-in-yogurt-curry-recip
सामग्री: गट्टे के लिए:
- 3/4 कप बेसन
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और सौंफ
- 1/8 टीस्पून अजवायन
- 1 टेबलस्पून दही
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- डेढ़ कप पानी
कढ़ी के लिए:
- 2 कप दही
- 1 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून जीरा
- आधा-आधा टीस्पून राई और सौंफ
- 1/4-1/4 टीस्पून हींग और हल्दी पाउडर
- 1-1 तेजपत्ता, लौंग और इलायची
- थोड़े-से करीपत्ते
- डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)
और भी पढ़े: मेनकोर्स आइडियाज़: राजस्थानी कढ़ी (Main Course: Rajasthani Kadhi)
विधि:
- गट्टे के लिए: सारी सामग्री को मिलाकर नरम गूंध लें.
- मोटा रोल बनाकर 1 इंच के टुकड़ों में काट लें.
- पैन में पानी गरम करके गट्टों को 10 मिनट तक उबाल लें. नरम होने पर छान लें.
- कढ़ी के लिए: दही, बेसन और डेढ़ कप पानी मिलाकर घोल बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई, जीरा, सौंफ, हींग, तेजपत्ता, इलायची, लौंग और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- सारे पाउडर मसाले, नमक, दही-बेसन का घोल, डेढ़ कप पानी डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक तेज़ आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.
- फिर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
- गट्टे डालकर 4-5 मिनट तक और पकाएं.
- हरे धनिया से गार्निश करके स्टीम्ड राइस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़े: फजेतो कढ़ी: गुजराती ज़ायका (Fajeto Kadhi: Gujarati Zayka)

ट्रेडिशनल फूड खाने के लिए अब आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां पर आपको बता रहे हैं, राजस्थानी कढ़ी बनाने की आसान विधि. राजस्थानी की पॉप्युलर रेसिपी (Rajasthani Popular Recipe) में से एक है. तो फिर क्यों न ट्राई करें ये कढ़ी रेसिपी (Kadhi Recipe).
सामग्री:
- आधा कप बेसन
- 2 कप खट्टी छाछ
- आधा-आधा टीस्पून राई और जीरा
- 1/4-1/4 टीस्पून हींग पाउडर और मेथीदाना, अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 3 टीस्पून घी
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 3 हरी मिर्च और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों कटे हुए)
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: गाठिया नु कढ़ी: गुजराती ज़ायका (Gathia Nu Kadhi: Gujarati Zayka)
विधि:
- बेसन और छाछ को अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि गुठलियां न बनने पाए.
- कड़ाही में घी गरम करके राई, जीरा, मेथीदाना और हींग का छौंक लगाएं. अदरक, हरी मिर्च और करीपत्ता डालकर भून लें.
- हल्दी पाउडर और बेसन का घोल डालकर लगातार चलाते रहें.
- बीच-बीच में चलाते रहें. 2 कप पानी मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं.
- नमक डालकर 15 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फजेतो कढ़ी: गुजराती ज़ायका (Fajeto Kadhi: Gujarati Zayka)

व्रत में सामा, साबूदाना और आलू खाकर बोर हो गए हैं और कुछ चटपटा व टेस्टी खाना चाहते हैं, जो कट्टू पकौड़ा बनाए. इस फराली कढ़ी को सामा के चावल के साथ सर्व करें और अपनी भूख मिटाएं.
सामग्री:
- डेढ़ कप कुट्टू का आटा,
- 2 कप दही
- 1 आलू (चौकोर व बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
- आधा टीस्पून जीरा
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई
- 2 टीस्पून घी
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउड
- , थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: बनाना पेटिस (Navratri Special: Banana Patties)
विधि:
- आधा कप कुट्टू का आटा, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- आलुओं को घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तलकर अलग रखें.
- एक बाउल में बचा हुआ कुट्टू का आटा, दही और 2 कप पानी डालकर घोल बनाएं.
- कड़ाही में घी गरम करके जीरा और हरी मिर्च का छौंक लगाएं.
- लाल मिर्च पाउडर डालकर कुट्टू-दही का घोल डालकर 10 मिनट तक पकाएं.
- हरा धनिया और पकौड़े डालकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: फराली मालपुआ (Navratri Special: Farali Malpua)

राजस्थान की मोस्ट पॉप्युलर और स्पेशल रेसिपी है कढ़ी कचौरी, जो विशेष रूप से मेहमानों के लिए बनाई जाती है. यदि आप भी कढ़ी और कचौरी का मज़ा एक साथ लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी और चटपटी चाट.
सामग्री:
- 1 कचौड़ी (रेडीमेड)
- 2 टीस्पून बेसन
- 2 टीस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टीस्पून इमली का पल्प
- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- आधा गरम मसाला पाउडर
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून तेल
विधि:
- बाउल में बेसन, 4 कप पानी, इमली का पल्प, गुड़, नमक और सारे पाउडर मसाले डालकर घोल बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके जीरा का छौंक लगाएं.
- अदरक और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- बेसन का घोल डालकर उबाल लें.
- धीमी आंच करके आधे घंटे तक पकाएं.
- सर्विंग के लिए डिश में कचौड़ी रखें.
- बीच में थोड़ा-सा तोड़कर ऊपर से गरम-गरम कढ़ी डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पंजाबी पकौड़ा कढ़ी

गुजराज के मोस्ट पॉप्युलर और ट्रेडिशनल व्यंजनों में से एक है गुजराती कढ़ी, जिसे स्टीम्ड राइस, राइस खिचड़ी के साथ सर्व किया जाता है. यदि आप भी ट्रेडिशनल फूड का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी कढ़ी रेसिपी.
सामग्री:
- 2 टीस्पून बेसन,
- 2 कप दही
- 1 टीस्पून हरी मिर्च
- अदरक का 1 बड़ा टुकड़ा (कटा हुआ)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2 टीस्पून शक्कर
- 1/4-1/4 टीस्पून राई और जीरा
- चुटकीभर हींग
- 3 साबूत लाल मिर्च
- 2 टीस्पून घी
- थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- बेसन, दही और 2 कप पानी मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- कड़ाही में घी गरम करके हींग, राई और जीरा का छौंक लगाएं.
- करीपत्ता, साबूत लाल मिर्च, अदरक और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- बेसन का घोल, नमक और शक्कर डालकर उबाल आने दें.
- उबाल आने पर आंच धीमी करके 15 मिनट तक और पकाएं.
- कढ़ी के पकने पर आंच से उतार लें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्टफ्ड मिर्च विद ग्रेवी