- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Easy Lunch Recipe
Home » Easy Lunch Recipe

साउथ इंडियन खाने के शौक़ीन हैं, तो ट्राई करें चीज़ उत्तपम रेसिपी. यह डिश दक्षिण भारत की बहुत लोकप्रिय डिश है. यह क्विक और इंस्टेंट डिश है, जिसे आप ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. चीज़ उत्तपम को नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व किया जाता है.
सामग्री:
- 3 कप चावल
- 1-1 कप उड़द दाल और उबले हुए चावल
- आधा कप दही
- नमक स्वादानुसार
- 1-1 प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर (तीनों कटी हुई)
- 1-1 टीस्पून ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स,
- 1/4 कप कॉर्न, पिज्जा स्प्रेड स्वादानुसार
- 4-5 चीज़ क्यूब्स
- तेल सेंकने के लिएविधि:
- दाल और चावल को 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें.
- पानी निथारकर मिक्सर में पीस लें.
- इसमें उबले हुए चावल को पीसकर मिलाएं.
- इस पेस्ट में दही मिलाकर फेंटें और 6-7 घंटे तक ढंक कर रखें.
- इस पेस्ट में सारी कटी हुई सब्जियां और नमक मिलाएं.
- नॉनस्टिक तवे को घी लगाकर चिकना कर लें.
- 1 टेबलस्पून घोल डालकर धीमी आंच पर सेंक ले.
- पिज्जा स्प्रेड फैलाएं और ऊपर से कदूकस किया हुआ चीज़ डालें.
- ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स बुरककर चीज़ के पिघलने तक सेंक लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: मैसूर मसाला बोन्डा (South Indian Breakfast: Mysore Masala Bonda)

रोज़ाना नया क्या बनाया जाए, अगर आप भी इस बात से परेशान हैं, तो ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं हैं. आपके लिए सिंधी दाल खिचड़ी अच्छा आइडिया है. इसे इंस्टेंट रेसिपी के तौर पर आप बना सकते हैं. 10 मिनट में तैयार होनेवाली सिंधी दाल खिचड़ी का स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा.
सामग्री:
- 1 कप चावल
- आधा कप तुअर दाल
- 1/4 कप मूंगदाल
- चुटकीभर हींग
- 3 हरी मिर्च और 1 टमाटर (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 4 टेबलस्पून घी
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1-1 टीस्पून जीरा, राई, लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: हेल्दी लंच आइडियाज़: स्वीट पोटैटो मसाला खिचड़ी (Healthy Lunch Ideas: Sweet Potato Masala Khichdi)
विधि:
- दाल-चावल को भिगोकर आधे घंटे तक रखें.
- कुकर में 1 टेबलस्पून घी गरम करके राई, हरी मिर्च और हींग का छौंक लगाएं.
- टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हल्दी पाउडर डालकर भून लें.
- भिगोए हुए दाल-चावल डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढक्कन लगाकर 3 सीटी आने तक पकाएं.
- एक पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- जीरे के तड़कने पर इसे खिचड़ी में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें.
- 1 कप पानी डालकर दोबारा 5 मिनट तक पकाएं. हरे धनिया से सजाएं.
- ऊपर से 1 टेबलस्पून घी डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी रेसिपी- वेजीज़ दलिया खिचडी (Healthy Recipe- Veggies Daliya Khichdi)

प्लेन राइस और शिमला मिर्च का कॉम्बिनेशन. जी हां, सुनने में जितना अलग है, खाने में उतना ही टेस्टी भी. एक बार ये कॉम्बिनेशन ट्राई करके देखिए, मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. आप चाहें तो इसे लंच या मेनकोर्स में बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 2 शिमला मिर्च (कटी हुई)
- 1 कप पका हुआ चावल
- 8-10 काजू (कटे व तले हुए)
- 1-1 टीस्पून सौंफ और उड़द दाल
- 1 साबूत लाल मिर्च
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2-3 लहसुन की कलियां
- 1 टेबलस्पून घी
और भी पढ़ें: पनीर पुलाव
विधि:
- पैन में घी गरम करके सौंफ, उड़द दाल और साबूत लाल मिर्च का छौंक लगाएं.
- करीपत्ते, प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 3-4 मिनट तक भून लें. थोड़ा-सा घी और तले हुए काजू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- पैन मे घी छोड़ने पर आंच से उतार लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: बंगाली मिष्टी पुलाव

प्लेन राइस, इमली का पेस्ट और मसालों के कॉम्बिनेशन से बना टैमरिंड राइस (Tamarind Rice) दक्षिण भारत की पॉप्युलर डिश है. जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में भी खा सकते हैं. यह राइस बनाने में बहुत ही आसान है. अगर आप इंस्टेंट राइस के तौर पर कुछ बनाना चाहते हैं, तो यह आपको लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी राइस रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप चावल पका हुआ
- 2 टेबलस्पून इमली का पेस्ट
- 2 टीस्पून उड़द दाल
- 1 टीस्पून चना दाल
- 1 टीस्पून राई
- आधा टीस्पून हींग
- 3/4 टीस्पून गुड़
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 साबूत लाल मिर्च
- 1/4 कप मूंगफली
- 4-5 करीपत्ता
- नमक स्वादानुसार
- 4 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन कोकोनट राइस
विधि:
- एक कड़ाही में तेल गरम करके चनादाल और उड़द दाल को सुनहरा भूरा होने तक भून लें.
- फिर राई, लाल मिर्च, हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, करीपत्ता और मूंगफली डालकर 2-5 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं.
- आधा कप पानी, इमली का पेस्ट, गुड़ और नमक डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें.
- फिर आंच से उतारकर चावल में मिलाएं और गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: टोमैटो राइस

बच्चों की बर्थ डे पार्टी के लिए कुछ स्पेशल डिश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह पिज़्ज़ा रेसिपी बेस्ट ऑप्शन है. मशरूम, शिमला मिर्च और चीज़ का यह ख़ास कॉम्बीनेशन इसे पूरी तरह से हेल्दी बनाए रखता है. हम यहां पर बता रहे हैं टेस्टी मैक्सिकन पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 4 पिज़्ज़ा बेस
- 1 कप पिज़्ज़ा सॉस
- 200 ग्राम मशरूम
- 2 लंबाई में कटी शिमला मिर्च
- 2 लंबाई में कटे प्याज़
- थोड़ा-सा ऑरिगेनो
- स्वादानुसार नमक व चिलीफ्लेक्स
- 2 कप चीज़
- आवश्यकतानुसार बटर
विधिः
- पिज़्ज़ा बेस पर बटर लगाकर रखें.
- मशरूम को धोकर काट लें.
- अब बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाकर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें.
- सारी सब्ज़ियां और मशरूम डालें.
- नमक, ऑरिगेनो और चिलीफ्लेक्स छिड़ककर सब्ज़ियों को सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
- सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: डबल चीज़ वेजी पिज़्ज़ा

अगर आप राइस में हमेशा ही कुछ अलग तरह का जायका पसंद करते हैं तो यह इटालियन फूड आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। यह हेल्दी होने के साथ ही स्वाद में भी सुपरहिट है, तो ज़रूर ट्राई करें सिंपल राइस का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
- 2 कप चावल
- 3/4 कप टोमैटो प्यूरी
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आदा टीस्पून ऑरिगेनो
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 5 लहसुन की कलियां (कटी हुई)
- 1 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप फ्रेश क्रीम
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- डेढ़ कप व्हाइट सॉस
- 3 टीस्पून बटर
- 1 टीस्पून शक्कर
विधि:
- कुकर में बटर पिघलाकर लहसुन और प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- चावल डालकर 1-2 मिनट भून लें. टोमैटो प्यूरी, ऑरिगेनो, शक्कर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और 4 कप पानी डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- बची हुई सारी सामग्री मिलाकर ढंककर 10 मिनट तक और पकाएं. गरम-गरम सर्व करें.
व्हाइट सॉस के लिए:
- पैन में 2 टीस्पून बटर पिघलाकर आधा कप मैदा डालकर भून लें.
- धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक लगातार भुनते रहें.
- ख़ुशबू आने पर धीरे-धीरे 1 कप दूध मिलाते लगातार चलाएं, ताकि गुठलियां न बनने पाए.
- नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर गाढ़ा होेने पकाएं.
- आंच से उतार लें.
और पढ़ें: पिना कोलाड़ा राइस

हेल्दी रेसिपी बनाना चाहते हैं तो विटामिन पुलाव ट्राई करें. मिक्स स्प्राउट्स, ड्रायफ्रूट्स और राइस का कॉम्बीनेशन पौष्टिकता से भरपूर है. चाहें तो इसे लंच या डिनर में भी बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट पुलाव रेसिपी.
सामग्री:
- 4 कप चावल (पका हुआ)
- 2 कप उबले हुए मिक्स स्प्राउट्स (मूंग, चना, मोठ और चवली)
- थोड़े-से कटे हुए बादाम
- 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टीस्पून घी
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
- पैन में घी गरम करके अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- स्प्राउट्स, चावल और नमक डालकर भून लें.
- 4-5 मिनट बाद हरा धनिया और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कटे हुए बादाम से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
चावल बनाने के लिए:
- पैन में भिगोया हुआ चावल, आवश्यकतानुसार पानी और चुटकीभर नमक मिलाकर ढंककर नरम पकाएं.
- चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें.
और भी पढ़ें: ग्रीन पुलाव

बच्चों के लिए लंच में हेल्दी और टेस्टी डिश देना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. मिक्स वेजीटेबल्स और पावभाजी का टेस्ट एक साथ लेना चाहते है, तो ज़रूर बनाएं ये ईज़ी परांठा रेसिपी.
सामग्रीः
- 200 ग्राम आटा
- 100 ग्राम फूलगोभी
- 2 प्याज़
- 2 उबले हुए आलू
- 2 शिमला मिर्च
- 1 नींबू का रस
- 2 टीस्पून पावभाजी मसाला
- 1/4 कप हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- आवश्यकतानुसार तेल
विधिः
- फूलगोभी, प्याज़, आलू व शिमला मिर्च को कद्दूकस कर लें.
- इसमें नींबू का रस, हरा धनिया, नमक, पावभाजी मसाला मिक्स करें.
- इस मिश्रण को आटा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- लोई लेकर परांठा बेलें.
- नॉन-स्टिक तवे पर तेल लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: राजस्थानी दाल परांठा

छोलिया यानी हरा चना, यदि आप हरे चने को एक नए स्टाइल में सर्व करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ग्रीन चिकपीज़ पुलाव. किड्स पार्टी के लिए बहुत अच्छा विकल्प है. इस रेसिपी को आप लंच या मेन कोर्स में बना सकते हैं.
सामग्री:
- डेढ़ कप चावल (भिगोया हुआ)
- डेढ़ कप हरा चना (उबला हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून राई
- थोड़े-से करीपत्ते
- 2 टीस्पून बारीक़ कटा हरा धनिया
- 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
- 3 टीस्पून तेल
- 4 लौंग
- 2 तेजपत्ते
- थोड़ा-सा नींबू का रस
विधि:
- पैन में चावल, लौंग, तेजपत्ता और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पका लें.
- एक अन्य पैन में तेल गरम करके राई व करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें.
- चना, नमक और सारे मसाले मिलाकर 5 मिनट भून लें.
- पका हुआ चावल मिक्स करें.
- नींबू का रस और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

Paneer Paratha
Breakfast Time- Paneer Paratha
मोस्ट पॉप्युलर इंडियन परांठा रेसिपीज़ में से एक है पनीर परांठा. यदि आप अपने बच्चे को बेक्रफास्ट या टिफिन में हेल्दी और टेस्टी फूड देना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये परांठा रेसिपी.
सामग्री:
– 250 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
– 2 कप गेहूं का आटा
– 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
– 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
– अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– आधा टीस्पून चाट मसाला
– आधा टीस्पून जीरा पाउडर
– घी आवश्यकतानुसार.
विधि:
– स्टफिंग के लिए बाउल में मैश किया पनीर, प्याज़, नमक, हरी मिर्च, सारे पाउडर मसाले, हरा धनिया और अदरक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
– एक बाउल में गेहूं का आटा, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
– लोई लेकर पनीरवाली स्टफिंग भरकर परांठा बेलें.
– नॉनस्टिक पैन में घी लगाकर परांठे को दोनों तरफ़ से सुनहरा व क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
– बटर लगाकर गरम-गरम सर्व करें.

Strawberry Pulav
Kids Corner- Strawberry Pulav
किड्स पार्टी के लिए कुछ नया बनाना चाहते हैं, तोे ट्राई करें राइस का ये नया जायक़ा
सामग्री:
– 3 कप चावल (पका हुआ)
– आधा कप स्ट्रॉबेरी सिरप (रेडीमेड)
– 1 कप कद्दूकस किया हुआ पनीर (ऐच्छिक)
सजाने के लिए:
– 2 स्ट्रॉबेरी (स्लाइस में कटी हुई)
– 1/4 कप फ्रेश क्रीम
विधि:
– एक पैन में भिगोया हुआ चावल, हल्का-सा नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं.
– आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
– बाउल में पका हुआ चावल, पनीर और स्ट्रॉबेरी सिरप मिक्स करें.
– स्ट्रॉबेरी की स्लाइसेस और क्रीम से सजाकर सर्व करें.
material:
– 3 cups of rice (cooked)
– half cup strawberry syrup (readymade)
– 1 cup grated paneer (optional)
to decorate:
– 2 strawberries (cut into slices)
– 1/4 cup fresh cream
Method:
– Roasted rice in a pan, lightly add salt and cook after adding as needed water.
– Let cool off by taking it off the flame.
Mix the ripe rice, paneer and strawberry syrup in the bowl.
Serve decorate with strawberries slices and cream.

Green Pulav
Spicy Treat- Green Pulav
सिंपल राइस को दें एक नया फ्लेवर. तो ज़रूर ट्राई करें ये ग्रीन पुलाव, जो ईज़ी है और टेस्टी भी
सामग्री:
– 2 कप चावल
– आधा कप पालक (कटा हुआ)
– 1/4 कप हरा धनिया (कटा हुआ)
– 1/4 कप पुदीना (कटा हुआ)
– 7 हरी मिर्च (कटी हुई)
– 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
– 2 नींबू का रस
– 2 टीस्पून घी
– 2 टीस्पून दही
– 2 तेजपत्ते
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
– एक बाउल में चावल को धोकर आधे घंटे तक भिगोकर रखें.
– पैन में भिगोया हुआ चावल, थोड़ा-सा नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर अधपका होने तक पकाएं.
– मिक्सर में पालक, पुदीना, हरा धनिया, हरी मिर्च और दही मिलाकर पीस लें.
– कड़ाही में घी गरम करके तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
– अधपका हुआ चावल, पालक-पुदीने का पेस्ट, गरम मसाला पाउडर, नमक, नींबू का रस मिलाकर 5 मिनट तक भून लें.
– आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.