- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Easy Mango Pickle Recipe
Home » Easy Mango Pickle Recipe

उत्तर भारत का मोस्ट पॉप्युलर अचार है मैंगो पिकल. अचार के बिना खाने का स्वाद अधूरा लगता है. यदि आप भी अपने खाने का स्वाद डबल करना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये मैंगो पिकल रेसिपी. हम यहां पर बता रहे हैं मैंगो पिकल की आसान विधि:
सामग्री:
- 250 ग्राम कच्चे आम
- आधा टीस्पून कत्था
- आधा कप सरसों का तेल
- 2 टेबलस्पून मिक्स पंचमसाला (राई, सौंफ, हींग, कलौंजी और मेथीदाना- सभी समान मात्रा में लें)
- 12 साबूत लाल मिर्च
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 3/4 कप गुड़
- 1 टेबलस्पून जीरा
- आधा टेबलस्पून जीरा
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- आम को अच्छी तरह धोकर सूखा लें.
- 2 घंटे बाद छिलका निकालकर कांटे से गोद लें.
- चौकोर टुकड़ों में काट लें.
- एक बाउल में आवश्यकतानुसार पानी और कत्था मिलाकर आम के टुकड़ों को डुबोकर कर रखें.
- 1 घंटे बाद पानी निथारकर अलग आम को अलग करें.
- एक पैन में धुआं निकलने तक तेल गरम करें.
- 2 साबूत लाल मिर्च और 1 टेबलस्पून पंचमसाला डालें.
- कच्चा आम, नमक और हल्दी पाउडर डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतारकर आम को अलग रखें.
- एक अन्य पैन में गुड़ डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पिघलाएं. दोबारा आम के टुकड़े डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- आंच से उतारकर ढंककर 7-8 घंटे तक रखें.
- एक अन्य पैन में बचा हुआ पंचमसाला, बची हुई साबूत लाल मिर्च, साबूत धनिया और जीरा डालकर धीमी आंच पर भून लें.
- ख़ूशबू आने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- अलग रखे हुए आम को धीमी आंच पर दोबारा पैन के तेल छोड़ने तक पकाएं.
- अलग से पीसा हुआ मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2-3 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर जार में भरें.
- गरम-गरम परांठे के साथ सर्व करें.
और पढ़ें: इंस्टेंट रेड चिली पिकल