- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Easy Party Snacks Recipe
Home » Easy Party Snacks Recipe

आलू (Potato) सभी का फेवरेट होता है. वैसे तो आपने आलू के परांठे, पूरी, सैंडविच आदि अनेक डिश खाई होंगी, पर क्या आपने आलू का बेक्ड फ्लेवर ट्राई किया है क्या? अगर नहीं तो, अब ट्राई करें. पटाखा बटाटा (Patakha Batata) का चटपटा स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा.
सामग्री:
- 10 आलू
- 1 पैकेट चिप्स (पाउडर बना लें)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 5 टीस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस
- आधा-आधा टीस्पून ग्रीन चिली सॉस, कश्मीरी लाल मिर्च और नींबू का रस
- नमक व कालीमिर्च पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून तंदूरी मसाला
- 3 टेबलस्पून बटर
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल स्नैक्स: ग्रिल्ड कैरट (Winter Special Snacks: Grilled Carrot )
विधि:
- आलू में चित्रानुसार चीरा लगा लें.
- ठंडे पानी में 10 मिनट तक डुबोकर रखें, ताकि उनके स्लाइसेस अलग-अलग हो जाएं.
- बाउल में चिप्स का दरदरा पाउडर, पनीर, हरी मिर्च, टोमैटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस, कालीमिर्च पाउडर, नींबू का रस, हरा धनिया और नमक मिलाएं.
- पानी में भिगोए हुए आलुओं को कपड़े से पोंछ लें.
- इन स्लाइसेस के बीच में स्टफिंग भरें.
- पैन में बटर पिघलाकर तंदूरी मसाला और लाल मिर्च पाउडर को हल्का-सा कलर आने तक भूनकर निकाल लें.
- अवन को 200 डिग्री पर प्रीहीट करें. बेकिंग ट्रे में स्टफ्ड आलू रखें.
- ब्रश की सहायता से तंदूरी मसाला वाला बटर लगाएं. प्रीहीट अवन में रखकर 30-35 मिनट तक 180 डिग्री से. पर बेक करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: बेक्ड फ्लेवर: क्रीमी पोटैटोज़ विद सॉर क्रीम (Baked Flavour: Creamy Potato With Sour Cream)

गरम-गरम चाय हो और साथ में कुछ चटपटा स्नैक्स को हो, तो चाय का मज़ा डबल हो जाएगा. अगर आप भी अपनी चाय का मज़ा डबल करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये चीज़ क्रैकर्स. आप चाहें तो इसे त्योहारों के अवसर पर बना सकते हैं या फिर सफर के लिए रख सकते हैं.
सामग्री:
- 1 कप मैदा,
- आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 3 टीस्पून घी
- 3 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून खानेवाला सोडा
और भी पढ़ें: सॉल्टी सेसमे कुकीज़
विधि:
- मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा मिलाकर छान लें.
- बची हुई सारी सामग्री और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियों की तरह बेलें.
- लंबाई में काटकर चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रखें.
- प्रीहीट अवन में 160 डिग्री से. पर 8-10 मिनट तक बेक करें.
और भी पढ़ें: स्पाइसी सेसमे पूरी
मसाला पट्टी रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:

स्नैक्स और चाय के बिना मानसून का मज़ा अधूरा लगता है. यदि आप भी बारिश का डबल मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी खस्ता पनीर रेसिपी. यह इंस्टेंट स्नैक्स है, जिसे आप अचानक घर आए मेहमानों के लिए भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्रीः
- 100 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- 4 पापड़ का चूरा
- 4 हरी मिर्च और 1 टुकड़ा अदरक (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 25 ग्राम कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- 50 ग्राम कॉर्नफ्लोर
- 100 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 20 ग्राम हरा धनिया कटा हुआ
- 2 ग्राम चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
विधिः
- एक बाउल में हरी मिर्च, नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, कश्मीरी लाल मिर्च, कॉर्नफ्लोर व हरा धनिया मिक्स करें.
- इस मिश्रण में पनीर के टुकड़ों डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- फिर पनीर के टुकड़ों को चिली फ्लेक्स व पापड़ के चूरे में लपेटकर गरम तेल में डीप फ्राई कर लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पनीर डिलाइट

Baked Sev
Dry Snacks- Baked Sev
घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये डिश. जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्री:
– 1 कप बेसन
– 1 टेबलस्पून तेल
– 1/8 टीस्पून हल्दी पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– पानी आवश्यकतानुसार.
विधि:
– सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
– बड़ी लोई लेकर सेव के सांचे में डालें.
– सांचे से चिकनाई लगे बेकिंग ट्रे में सेव बनाकर अवन में 200 डिग्री सें. पर 10-12 मिनट तक बेक करें.
– गरम-गरम चाय के साथ सर्व करें.
content:
– 1 cup flour
– 1 tablespoon oil
– 1/8 tsp turmeric powder
– Salt To Taste
– Water as needed.
method:
– Take the overall kneading all the ingredients.
– Place the mold in the shape of a large apple.
– Create and save lubricating began baking tray in the oven with the mold 200 ° C. Bake for 10-12 minutes on.
– Make all with hot tea.

Green Peas Kebab
Snacks Corner- Rice Green Peas Kebab
हेल्दी स्नैक्स का असली मज़ा लेना चाहते हैं, तो ये ट्राई करें. यह स्नैक्स जितना ईज़ी है, खाने में उतना ही लज़ीज भी.
सामग्रीः
– 200 ग्राम चावल (पका हुआ)
– 250 ग्राम उबली व दरदरी हरी मटर
– 2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– 5-6 हरी मिर्च (कटी हुई)
– 2 टेबलस्पून हरा धनिया
– 1 टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर
– आधा कप ब्रेड का चूरा
– 3 कप तेल
– चुटकीभर हींग
– 6 टेबलस्पून पनीर (मैश किया हुआ)
– 1 टीस्पून जीरा
– नमक स्वादानुसार
विधिः
– पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके जीरे व हींग का छौंक लगाएं.
– पका हुआ चावल, हरी मटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया व पनीर मिलाकर आंच से उतार लें.
– ठंडा होने पर ब्रेड का चूरा मिलाएं और छोटे-छोटे कबाब बनाकर तवे पर धीमी आंच पर सेंक लें.
– हरी चटनी या टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.

Tortilla Cheesy
Kids Snacks- Tortilla with Cheesy Salsa
रोज़ाना एक ही तरह के स्नैक्स खाते हुए यदि बोर हो गए हैं, तो उसे दें एक लुक और एक नया टेस्ट. तो ट्राई करें ये चीज़ी स्नैक्स.
सामग्री:
– थोड़े-से टॉर्टिला चिप्स.
टॉपिंग के लिए:
– 1 हिस्सा चीज़ सॉस
– 1 हिस्सा सालसा
– 1 हिस्सा फ्रेश क्रीम
– मिक्स हर्ब स्वादानुसार.
– पैपरिका स्वादानुसार.
विधि:
– एक प्लेट में टॉर्टिला चिप्स एक-एक करके चीज़ सॉस,सालसा और फ्रेश क्रीम डालें.
– मिक्स हर्ब्स और पैपरिका बुरककर सर्व करें.
सालसा बनाने के लिए:
– 4 टमाटर को गरम पानी में 10 मिनट तक डुबोकर रखें
– 1 शिमला मिर्च को कांटे से गोदकर धीमी आंच पर भून लें.
– टमाटर और शिमला मिर्च का छिलका निकालकर बारीक़ काट लें.
– पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके 1 कटा हुआ प्याज़ डालकर आधा मिनट तक भून लें.
– कटे हुए टमाटर-शिमला मिर्च, डेढ़ टीस्पून चिली विनेगर, आधा-आधा टीस्पून शक्कर, ऑरिगेनो और लाल मिर्च पाउडर, थोड़े-से कटे हुए पार्सले लीव्स और नमक डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
– आंच से उतार लें.
चीज़ सॉस बनाने के लिए:
– एक पैन में 1 टेबलस्पून बटर पिघलाकर 1 टेबलस्पून मैदा डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
– आधा-आधा कप दूध और क्रीम डालकर धीरे-धीरे चलाते हुए मिलाएं.
– नमक, लाल मिर्च पाउडर, जायफल पाउडर और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
नोट:
– पकाते समय अगर गुठलियां बन रही हों, तो सॉस को ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें.