- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Easy Sprouts Samosa Recipe
Home » Easy Sprouts Samosa Recipe

मोस्ट पॉप्युलर स्ट्रीट फूड समोसे का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन हेल्थ कॉन्शियस लोग समोसे खाने से डरते हैं. इन लोगों की इस दुविधा को दूर करने के लिए हम यहां पर बता रहे हैं, स्प्राउट्स समोसे की विधि, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं.
सामग्री:
गूंधने के लिए:
- आधा-आधा कप मैदा और गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून सूजी
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून तेल
- आवश्यकतानुसार पुदीने का पानी- सारी सामग्री को मिलाकर आटा गूंध लें.
मैदा पेस्ट के लिए:
- 1/4 कप पानी में 1 टेबलस्पून मैदा डालकर उबाल लें.
फिलिंग के लिए:
- 1 कप मिक्स स्प्राउट्स (मूंग-मठ)
- 1 आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 1/4 कप हरा धनिया (कटा हुआ)
- आधा टीस्पून काला नमक
- आधा टीस्पून अमचूर पाउडर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
छौंक के लिए:
- 1 टीस्पून तेल
- 1 टीस्पून जीरा
- चुटकीभर हींग
पुदीने के पानी के लिए:
- 1/3 कप पानी में 1/3 कप पुदीने के पत्ते डालकर ब्लेंड कर लें.
विधि:
- आटे से रोटी बनाकर हल्का-सा सेंक लें. रोटी को बीच से काटकर दो टुकड़े करें.
फिलिंग के लिए:
- तेल गर्म करके छौंक की सामग्री मिलाएं.
- प्याज़ व स्प्राउट्स मिलाकर थोड़ी देर तक भून लें.
- बाकी सामग्री मिलाकर आंच से उतार लें.
- ठंडा होने पर छोटे-छोटे बॉल्स बना लें.
- रोटी को मोड़कर कोन बना लें और किनारों को मैदा पेस्ट से चिपकाएं.
- स्प्राउट्स बॉल्स डालकर मैदा पेस्ट से सील कर दें.
- अवन में 250 डिग्री सें. पर 12-15 मिनट तक बेक करें.
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर रोटी समोसा