- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Egg Noodles Recipe
Home » Egg Noodles Recipe

मोस्ट पॉप्युलर इंडो चायनीज़ रेसिपीज़ में से एक है एग हक्का नूडल्स (Egg Hakka Noodles). वेज नूडल्स की तरह ये एग नूडल्स भी बनाने में बहुत ही आसान है. तो फिर क्यों न अगली बार वीकंड पर इसे ट्राई किया जाए. खाने में जितना टेस्टी है, बनाने में भी उतना ही आसान भी.
सामग्री:
- 4 अंडे (उबले हुए)
- 1 पैकेट नूडल्स (उबले हुए)
- 1 टेबलस्पून तेल
- 4-6 कलियां लहसुन की, 2 हरी मिर्च और 1 हरी प्याज़ (तीनों कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून सोया सॉस
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: वेज हाक्का नूडल्स
विधि:
- अंडे छीलकर टुकड़ों में काट लें.
- पैन में तेल गरम करके लहसुन और हरी मिर्च डालकर भून लें.
- सोया सॉस, नूडल्स, अंडे, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर धीरे-धीरे चलाएं.
- 1-2 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- हरे प्याज़ से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चायनीज़ वेज रोल