- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Evening Snacks Recipe
Home » Evening Snacks Recipe

सर्दियों में मसाला चाय के साथ गरम-गरम पकौड़ों का मज़ा लेने का मूड है, तो ट्राई करें क्रिस्पी स्प्रिंग अनियन पकौड़े. झटपट बनने वाले ये कुरकुरे पकौड़े खाने में इतने टेस्टी होते हैं कि आप बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे.
Photo Credit: Pinterest
सामग्री:
- 6 हरी प्याज़ (स्प्रिंग अनियन) कटी हुई
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- अदरक का 1 टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
- आधा कप बेसन
- 1/4-1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- आधा-आधा टीस्पून धनिया पाउडर और सौंफ पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
विधि:
- बाउल में हरी प्याज़, अदरक, नमक, हरी मिर्च और सारे पाउडर मसाले मिलाकर 15 मिनट तक रखें.
- इसमें बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- यदि आवश्यकता हो, तो 1-2 टीस्पून पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके पकौड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम फ्रिटर्स सर्व करें.
और भी पढ़ें: इंडो-चायनीज़ स्नैक: चायनीज़ पनीर बॉल्स (Indo-Chinese Snack: Chinese Paneer Balls)

ज़्यादातर लोगों को बीटरूट पसंद नहीं होता है, लेकिन बीटरूट स्वाद और सेहत की दृष्टि से बहुत फ़ायदेमंद होता है. विशेष रूप से उन लोगों के लिए, जिनमें खून की कमी होती है. यदि आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें बीटरूट पसंद नहीं हैं, तो स्वाद को करें नज़रअंदाज़ और बीटरूट को खाएं नए फ्लेवर में.
photo courtesy: http://www.dinedelicious.in/recipe/beetroot-cutlet-how-to-make-healthy-beetroot-tikki-recipe-beetroot-chop
सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 1 कप उबला व मैश किया हुआ बीटरूट
- आधा कप उबला व मैश किया हुआ आलू
- 1 कप ब्रेड का चूरा, 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून जीरा पाउडर
- नमक और शक्कर स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
- 2 टेबलस्पून बारीक़ कटे पुदीने के पत्ते
- आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और जीरा पाउडर
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: लेबनीज़ फलाफल (Party Appetizer: Lebanese Falafel)
विधि:
- कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाकर एक तरफ़ रख दें.
- स्टफिंग की सामग्री को भी मिला लें.
- थोड़ी-सी कवरिंग की सामग्री को हथेली पर फैलाकर स्टफिंग भरें और मनचाहा आकार दें.
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें.
- चाट मसाला बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: ब्रेड-पालक वड़ा (Monsoon Snacks: Bread-Palak Vada)

सर्दियों के मौसम में यदि चाय के साथ-साथ गरम-गरम पकौड़े खाने का मज़ा ही अलग है. अगर आप भी यह मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये पालक पकौड़े (Palak Pakoda). यह इंस्टेंट पकौड़ा रेसिपी है, जब भी पकौड़े खाने का मन हो, तो तुरंत बना सकते हैं. तो सर्दियों के मौसम में ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्रीः
- पालक के धुले हुए पत्ते
- 2 कप बेसन
- आधा टीस्पून अजवायन पाउडर
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट, चाट मसाला
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार तेल
और भी पढ़ें: मूंग दाल पकौड़ा
विधिः
- बेसन में 2 टीस्पून तेल, अजवायन पाउडर, नमक, हरी मिर्च का पेस्ट और पानी मिलाकर थोड़ा पतला घोल बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करें.
- पालक के पत्तों को एक-एक करके बेसन में लपेटकर तल लें.
- ऊपर से चाट मसाला छिड़ककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: अनियन पकौड़ा

अगर आप ब्रेकफास्ट में रोज़ाना परांठे, ब्रेड आदि खाकर थक चुके हैं और कुछ स्पाइसी और हेल्दी खाने का मन है, तो ट्राई करें सोयाबीन दाल वड़ा (Soya Dal Vada). सोयाबीन और दाल के कॉम्बिनेशन से बने वह वड़े पूरी तरह से हेल्दी है. आप चाहें तो इसे पार्टी, त्योहार के अवसर पर भी बना सकती हैं.
सामग्री:
- आधा कप सोयाबीन, 1-1 कप उड़द दाल और मूंग दाल (तीनों भिगोई हुईं)
- एक टुकड़ा अदरक
- 1/4 टीस्पून हींग
- 1 प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
- थोड़ा-सा हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सोया-पुदीना टिक्की
विधि:
- मिक्सर में सोयाबीन, मूंग दाल, उड़द दाल, अदरक और हींग मिलाकर पीस लें.
- इस पेस्ट में प्याज़, हरी मिर्च, नमक और हरा धनिया मिलाएं.
- पैन में तेल गरम करके वड़ों को तल लें.
- नारियल की चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: मिनी सोया समोसा

अगर आपके बच्चों को पालक से बनी रेसिपी पसंद नहीं है, तो कोई बात नही. हम आपको यहां पर बता रहे हैं काबुली चने और पालक के कॉम्बिनेशन ( Lahsuni Palak-Chana Tikki ) से बना यह स्नैक्स. यह रेसिपी बनाने में भी बेहद आसान है और पौष्टिकता से भरपूर भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट स्नैक्स.
सामग्री:
- 1 टेबलस्पून लहसुन (कटा हुआ)
- 1 कप काबुली चना
- 1 कप पालक (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
- 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: सोया बर्गर
विधि:
- कुकर में चना, नमक और 1 कप पानी डालकर नरम होने तक पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- इस पेस्ट में तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मीडियम साइज़ की टिक्की बनाएं.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: सोया बीन बॉल्स

उत्तर भारत का मोस्ट पॉप्युलर स्नैक्स है नानखटाई, जिसे फेस्टिवल के मौकों पर विशेष तौर से बनाया जाता है. नानखटाई केवल बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी बेहद पसंद होती है. यदि आप भी नानखटाई खाने के शौक़ीन हैं , तो ज़रूर बनाए ये कुकीज रेसिपी.
सामग्री:
- 1 किलो मैदा,
- 1 किलो शक्कर पाउडर
- 1 किलो घी
- 1/4 टीस्पून जायफल पाउडर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर (ऐच्छिक)
और भी पढ़ेें: वेनीला कुकीज़
विधि:
- बाउल में घी को क्रीमी होने तक फेंट लें.
- शक्कर पाउडर, जायफल और इलायची पाउडर डालकर दोबारा क्रीमी होने तक फेंट लें.
- थोड़ा-थोड़ा करके मैदा डालते हुए गूंध लें.
- मनचाहे आकार के बिस्किट बनाकर प्रीहीट अवन में 180 डिग्री से. पर 20 मिनट तक बेक करें.
और भी पढ़ेें: चीज़ कुकीज़

समोसा वैसे तो किसी भी वक्त खाया जा सकता है, लेकिन चाय के साथ इसका टेस्ट दोगुना हो जाता है. अब बाज़ार से मंगवाने की बजाय घर पर ही ट्राई करें कॉर्न समोसा. इसे बनाना भी बेहद आसान है.
सामग्रीः
- 2 कप मैदा
- 4 टीस्पून तेल (मैदे में मिलाने के लिए)
- 2-3 टीस्पून तेल
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- आधा टीस्पून पिसी हुई सौंफ
- 1 टीस्पून बारीक़ कटी हरी मिर्च
- 2 टीस्पून बेसन
- 1 कप दरदरा पिसा कॉर्न
- 1 कप कॉर्न के दाने
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पोहा समोसा
विधिः
- मैदे में 4 टीस्पून तेल और नमक मिलाकर गुनगुने पानी से सख़्त आटा गूंध लें.
- कड़ाही में 2-3 टीस्पून तेल गरम करके अदरक का पेस्ट, पिसी हुई सौंफ, हरी मिर्च और बेसन मिलाकर थोड़ा-सा भून लें.
- इसमें दरदरा पिसा कॉर्न और कॉर्न के दाने डालकर अच्छी तरह पकाएं.
- स्वादानुसार नमक और गरम मसाला पाउडर मिलाएं.
- मैदे की छोटी-छोटी लोई बनाकर बेल लें.
- बीच से काटकर कोन के आकार का बनाकर कॉर्न का मिश्रण भरें और किनारों पर पानी लगाकर चिपका लें.
- तैयार समोसे को गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: कॉर्न-पनीर समोसा

लेफ्टओवर रोटी, मूंगफली और चने दाल का कॉम्बिनेशन को अब सर्व करें एक चटपटे स्वाद के साथ. आप चाहें तो इसे मेहमानों के लिए सर्व कर सकती है. चाय के मज़ा डबल करना चाहते हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये चिवड़ा रेसिपी.
सामग्रीः
- 1 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर,
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून पिसी हुई शक्कर
- 2 टेबलस्पून मूंगफली
- 1 टेबलस्पून चना दाल
और भी पढ़ें: पोहा चिवड़ा
विधिः
- आटे में नमक, तेल और पानी डालकर गूंध लें.
- रोटी बनाकर एक दिन ऐसे ही रहने दें.
- दूसरे दिन रोटी को गरम तेल में तल लें.
- बचे हुए तेल में मूंगफली और चना दाल भी तल लें.
- रोटी का चूरा करके इसमें तली हुई मूंगफली, चना दाल और बची हुई सामग्री मिक्स करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: दाल मोठ

Pav Bhaji Cone
Party Flavour- Pav Bhaji Cone
पार्टी के लिए कुछ स्पेशल डिश बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये रेसिपी, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्रीः
पावभाजी के लिएः
– 250 ग्राम आलू (उबले व मैश किए हुए)
– 150 ग्राम हरी मटर (उबली व मैश की हुई)
– 2-2 टमाटर (कटा हुआ)
– 2 प्याज़ (कटा हुआ)
– 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– 1 टीस्पून पावभाजी मसाला
– 1 टेबलस्पून तेल
– 1 टेबलस्पून बटर
– नमक स्वादानुसार.
कोन के लिएः
– आधा कप मैदा
– आधा कप गेहूं का आटा
– 1/4 कप सूजी
– 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल.
विधिः
पावभाजी के लिएः
– कड़ाही में तेल और बटर गरम करके प्याज़ और लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
– टमाटर और शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लेें.
– नमक, पावभाजी मसाला, आलू, हरी मटर और थोड़ा-सा पानी डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
– आंच से उतारकर अलग रखेें.
कोन के लिए:
– सभी सामग्री को मिलाकर आटा गूंध लें.
– लोई बनाकर रोटी बेलें.
– कोन के मोल्ड में तेल लगाकर रोटी रखें.
– कड़ाही मेें तेल गरम करके कोन को सुनहरा होने तक तल लें.
– आंच से उतारकर ठंडा करें.
– कोन में पावभाजी डालकर प्याज़ और टमाटर से सजाकरसर्व करें.

Chinese Gold Coins
Party Snacks- Chinese Gold Coins
पार्टी और बर्ड डे के लिए कुछ नया स्नैक्स ट्राई करना चाहते हैं, तो यह डिश बेस्ट ऑप्शन है, जो ईज़ी और टेस्टी भी.
सामग्रीः
– 1 पैकेट ब्रेड (गोलाई में कटे हुए स्लाइसेस)
– 4 हरे प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
– 200-200 ग्राम गाजर, पत्तागोभी, शिमला मिर्च (सभी बारीक कटे हुए)
– 200 ग्राम आलू (उबले और मैश किए हुए)
– 2 टीस्पून सोया सॉस
– 3 टीस्पून चिली सॉस
– 1-1 कप मैदा और ब्रेड का चूरा
– 2 टेबलस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार.
विधिः
– कड़ाही में तेल गरम करके हरे प्याज़ डालकर 1 मिनट तक भूनें.
– सभी सब्ज़ियां, आलू, सोया सॉस, चिली सॉस और नमक मिलाकर 1-2 मिनट तक भून लें.
– आंच से उतारकर मिश्रण को ठंडा होने दें.
– ब्रेड के स्लाइसेस को गीले कपड़े में लपेटकर 1 घंटे तक रखें.
– ठंडी ब्रेड की 1 स्लाइस पर मिक्स सब्ज़ियों का मिश्रण रखें.
– सारे गोल्ड कॉइन इसी तरह से बनाएं.
– बाउल में मैदा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर घोल बना लें.
– सभी गोल्ड कॉइन्स को मैदे के घोल में डुबोकर ऊपर से ब्रेड का चूरा बुरकें
– कड़ाही में तेल गरम करके इन कॉइन्स को सुनहरा होने तक तल लें.
– टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Onion Rings
Tea Time Snacks- Onion Rings
घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट और टेस्टी स्नैक्स ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्री:
– 2 प्याज़ (पतले व गोलाई में कटे हुए).
घोल के लिए:
– 1 कप मैदा
– 2 टेबलस्पूून कॉर्नफ्लोर
– 2 टेबलस्पूून सूजी
– आधा टेबलस्पूून बेसन
– 1 टीस्पूून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 टीस्पूून विनेगर
– चुटकीभर बेकिंग पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– पानी आवश्यकतानुसार.
बुरकने के लिए:
– चाट मसाला स्वादानुसार.
विधि:
– घोल की सामग्री को मिक्स कर लें.
– प्याज़ की स्लाइस को घोल में डुबोकर गरम तेल में क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें.
– चाट मसाला बुरककर सर्व करें.

Stuffed Aloo Tikki
Party Snacks – Stuffed Aloo Tikki
किड्स पार्टी के लिए कुछ नया बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये डिश, जो बनाने में ईज़ी और टेस्टी
सामग्रीः
– 500 ग्राम आलू (उबले हुए)
– 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– नमक स्वादानुसार
स्टफिंग के लिए:
– आधे नींबू का रस
– 1 टेबलस्पून शक्कर
– 1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 1 कप नारियल (कद्दूकस किया हुअ)
– आधा कप हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
– आधा कप मूंगफली का पाउडर
– नमक स्वादानुसार
– तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
– 1/4 कप आरारोट.
विधिः
कवरिंग के लिए:
– उबले आलू को मैश करके उसमें नमक और अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट मिलाकर अलग रखें.
स्टफिंग के लिए:
– बाउल में नारियल, हरा धनिया, मूंगफली पाउडर, शक्कर, नींबू का रस, नमक, अदरक-हरी मिर्च के पेस्ट को मिक्स करें.
– हथेली पर थोड़ा-सा आलू वाला मिश्रण फैलाकर 1 टीस्पून स्टफिंग भरकर अच्छी तरह बंद करें.
– इन पेटिस को आरारोट में लपेटकर अलग रखें.
– कड़ाही में तेल गरम करके इन पेटिस को सुनहरा होने तक तल लें.
– हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.