- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Everyday Dal Recipe
Home » Everyday Dal Recipe

पौष्टिकता से भरपूर साबूत मूंग हेल्थ के लिए अच्छी होती है, साथ ही आसानी से डायजेस्ट भी हो जाती है, यदि आप हेल्दी और पौष्टिक फूड खाने का मूड बना रहे हैं, तो हरियाली मूंग बनाएं. यह 10 मिनट रेसिपी है, जो बनाने में भी बहुत आसान हैं.
सामग्री:
- 1 कप साबूत मूंग (3 घंटे तक भिगोई हुई)
- 1/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 टीस्पून घी
- चुटकीभर हींग
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- कुकर में साबूत मूंग, हींग और 3 कप पानी डालकर मूंग के गलने तक पकाएं.
- गुड़ और नमक मिलाकर उबाल लें.
- घी डालकर चावल के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और पढ़ें: अवधी दाल

Dal-Pancholi
क्रीमी दाल पंचोली (Creamy Dal-Pancholi )
सामग्री: 1 कप मिक्स दाल (मूंग दाल, लाल मसूर, साबूत मूंग, उड़द दाल और चना दाल), 3 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ).
पेस्ट बनाने के लिए: 1 प्याज़, 1 अदरक का टुकड़ा, 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टीस्पून जीरा पाउडर, 1/4 कप नारियल, 1 नींबू का रस- सबको मिलाकर मिक्सर में पीस लें.
छौंक के लिए: 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल.
विधि: प्रेशर कुकर में ऑलिव ऑयल गरम करके प्याज़ वाला पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भून लें. मिक्स दालें, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 4-5 सीटी आने तक धीमी आंच पर पका लें. फ्रेश क्रीम मिलाकर आंच से उतार लें. हरे धनिया से सजाकर परांठा या नान के साथ सर्व करें. सर्व करें.