- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Fasting Recipe: Makhana-Mo...
Home » Fasting Recipe: Makhana-Moo...

फास्टिंग के अवसर पर अगर साबूदाना और सामा खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो मूंगफली-मखाने की कढ़ी (Makhana-Moongphali Ki Kadhi) बनाएं. इसे आप राजगिरा या कुट्टू की पूरी के साथ खा सकते हैं, तो फिर देर किस बात की. उपवास के मौके पर ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी करी रेसिपी.
सामग्री:
- आधा कप मखाने
- 2 टेबलस्पून कच्ची मूंगफली (उबली हुई)
- 1 कप दही
- 1 टेबलस्पून राजगिरा का आटा
- 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून शक्कर
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून घी,
छौंक के लिए:
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 टीस्पून घी
- दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा
और भी पढ़ें: साबूदाना पैनकेक
विधि:
- बाउल में दही, राजगिरा का आटा, शक्कर, सेंधा नमक और 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कड़ाही में इस मिक्स्चर को डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
- लगातार हिलाते रहें.
- एक दूसरे पैन में घी गरम करके मखाने डालकर कुरकुरे होने तक भून लें.
- भुने हुए मखाने और मूंगफली डालकर 3-4 मिनट तक पकाएं.
- करी के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- कड़ाही में घी गरम करके जीरा, हरी मिर्च और दालचीनी का टुकड़ा डालें.
- आंच से उतारकर कढ़ी में मिलाएं.
- राजगिरा की पूरी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: सिंघाड़े की पूरी