- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Fruit Juice
Home » Fruit Juice

करवा चौथ के दिन यदि आप एनर्जेटिक रहना चाहती हैं, तो अनार-सेब का जूस ( Pomegranate-Apple juice ) पीएं. पौष्टिकता से भरे इस जूस को पीने से प्यास का अहसास नहीं होता है और हेल्थ के लिए फ़ायदेमंद होता है. आप इस जूस को सूरज निकलने से पहले पी सकती हैं या फिर इस जूस को पीकर अपना व्रत खोल सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी
सामग्री:
- 2 अनार
- 2 सेब
- चुटकीभर नमक
- थोड़ी-सी क्रश्ड आइस (ऐच्छिक)
और भी पढ़ें: रोज़ मेरी पंच
विधि:
- अनार को छीलकर उसके दाने निकाल लें.
- सेब के छिलके निकालकर टुकड़ों में काट लें.
- जूसर में सेब डालकर ग्राइंड करें.
- कपड़े से छानकर सेब का जूस निकाल लें.
- इसी तरह से जूसर में अनार डालकर ग्राइंड करें.
- कपड़े से छानकर उसका जूस निकाल लें.
- ग्लास में पहले सेब का जूस डालकर फिर अनार का जूस डालें.
- चुटकीभर नमक मिलाएं.
- क्रश्ड आइस डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी-चीकू शेक