- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Green Snacks
Home » Green Snacks

फेस्टिवल के लिए ईज़ी और हेल्दी स्नैक्स बनाना चाहती हैं, तो पनीर-पीज़ कबाब (Paneer-Peas Kebab) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह स्नैक्स बनाने में बहुत आसान और खाने में भी टेस्टी होता है. तो फिर क्यों न ट्राई किया जाए क्रिस्पी कबाब (Crispy Kebab).
सामग्री:
- 1-1 कप पनीर (मैश किया हुआ)
- ब्रेड का चूरा और मटर (उबली व दरदरी मैश की हुई)
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा कप मिक्स लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- चाट मसाला और नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पनीर-पोटैटो-पीज़ टिक्की: पार्टी स्नैक्स (Paneer-Potato-Peas Tikki: Party Snacks)
विधि:
- बाउल में पनीर, हरी मटर, शिमला मिर्च, ब्रेड का चूरा, नमक, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, हरा धनिया और चीज़ मिलाकर मीडियम साइज़ के कबाब बनाएं.
- इन कबाब को ब्रेड के चूरे में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- चाट मसाला बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: कॉटेज चीज़ एंड ग्रीन क्रोकेट्स: पार्टी स्नैक्स (Cottage Cheese And Green Croquettes: Party Snacks
आलू की 5 चटपटी रेसिपी बनाना सीखें, देखें वीडियो:

बच्चे हों या बड़े, शिमला मिर्च को देखकर मुंह बनाने लगते हैं. लेकिन अब शिमला मिर्च को ट्राई करें एक नए अंदाज़ के साथ और बनाएं कैप्सिकम रिंग्स (Capsicum Rings). देखिए कुछ ही देर में कैसे सब रिंग्स खत्म हो जाएंगे. आप चाहें तो पार्टी स्नैक्स के तौर पर इसे बना सकती है.
सामग्री:
- 2 शिमला मिर्च (बड़ी स्लाइस में कटी हुई)
- तलने के लिए तेल
- थोड़ा-सा चाट मसाला बुरकने के लिए
घोल के लिए:
- आधा-आधा कप मैदा और कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- चुटकीभर शक्कर
- पानी आवश्यकतानुसार
विधि:
- घोल की सारी सामग्री मिक्स करके गाढ़ा घोल बना लें.
- एक पैन में तेल गरम करके शिमला मिर्च की रिंग्स को डुबोकर तेज़ आंच पर तल लें.
- चाट मसाला बुरककर मैंगो मिंट सॉस या टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ फिंगर्स

फेस्टिवल या पार्टी टाइम हो तो मेहमानों के लिए स्टार्टर और स्नैक्स भी कुछ स्पेशल और टेस्टी ही होना चाहिए, तो क्यों न ट्राई किया पनीर हरियाली. यह स्टार्टर बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद टेस्टी भी. देखिए मेहमान आपको कॉम्पिलीमेंट दिए बिना नहीं रह पाएंगे. तो ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी स्टार्टर.
सामग्री:
- आधा किलो पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
- आधा कप नींबू का रस
- थोड़ा-सा तेल
पेस्ट बनाने के लिए:
- 3/4 कप हरा धनिया, 2-3 हरी मिर्च, 2 टीस्पून अदरक (तीनों कटे हुए)
- 8-8 साबूत लौंग और कालीमिर्च
- 1/4 टीस्पून दालचीनी पाउडर
- 2 इलायची
- 1 टेबलस्पून नमक या काला नमक
और भी पढ़ें: पनीर शाश्लिक
विधि:
- मिक्सर में पेस्ट बनाने की सामग्री को मिक्स कर लें.
- इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर पनीर के टुकड़ों को मेरिनेट करके आधा घंटे तक रखें.
- मेरिनेटेड पनीर को सींक में लगाकर ग्रिलर में रखें या नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर सेंक लें.
और भी पढ़ें: पनीर पॉपकॉर्न

सेहत के लिए फ़ायदेमंद भिंडी बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बेहद पसंद होती है. इसलिए अब भिंडी का ट्राई करें एक नए फ्लेवर में यानी सब्ज़ी की बजाय स्नैक्स के तौर पर. इस ईजी और इंस्टेंट स्नैक्स को आप अचानक घर मेहमानों के लिए बना सकती हैं.
सामग्री:
- 250 ग्राम भिंडी
- 2 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून जीरा पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- चाट मसाला स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
विधि:
- भिंडी को लंबाई में काटकर बीज निकाल लें.
- तलने के लिए तेल और चाट मसाले को छोड़कर एक बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके भिंडी डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- चाट मसाला बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़े: सेसमे वेजीटेबल फिंगर्स