- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Grilled Sandwich Recipe
Home » Grilled Sandwich Recipe

सैंडविच बच्चों को नहीं, बल्कि बड़ों को भी टेस्टी लगता है. मिक्स वेज, चीज़ और मेयोनीज़ के कॉम्बिनेशन से बना यह सैंडविच ( Mexican Grilled Sandwich ) सभी को बहुत पसंद आएगा.तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी ग्रिल्ड सैंडविच.
सामग्री:
- 10 ब्रेड की स्लाइस
- 3 टेबलस्पूून बटर
- 1-1 प्याज़, टमाटर, उबला आलू और हरी मिर्च (चारों कटे हुए)
- 1 कप कॉर्न (उबले हुए)
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पूून टोमैटो सॉस
- 2 टेबलस्पूून चिली सॉस
- 1 कप व्हाइट सॉस
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: वेज मेयोनीज़ सैंडविच
विधि:
- प्याज़, टमाटर, आलू, हरी मिर्च, कॉर्न, आधा चीज़, व्हाइट सॉस, नमक और कालीमिर्च पाउडर को मिक्स कर लें.
- ब्रेड की स्लाइसेस को टोस्ट करके उसके एक तरफ़ बटर लगा लें.
- उस पर व्हाइट सॉस और सब्ज़ियों वाला मिश्रण फैलाएं.
- ऊपर से बचा हुआ चीज़ बुरककर टोमैटो और चिली सॉस डाल लें.
- प्रीहीट अवन में 160 डिग्री सें. पर चीज़ पिघलने तक बेक कर लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेड टोस्टीज़

Green Pea Sandwich
Tiffin Ideas- Green Pea Sandwich
बच्चों के लिए टिफिन के लिए कुछ नया और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं, तो बेस्ट ऑप्शन है.
सामग्रीः
– 2 कप हरी मटर
– 2 आलू
– 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
– 2 टीस्पून तेल
– नमक स्वादानुसार
– 1/2 टीस्पून सौंफ पाउडर,
– 8 ब्रेड की स्लाइसेस.
विधिः
– हरी मटर और आलू उबालकर मैश कर लें.
– कड़ाही में तेल गरम करके अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
– सौंफ पाउडर, आलू-मटर और नमक मिलाकर 2-3 मिनट तक भून लेें.
– ब्रेड की स्लाइस पर आलू-मटर वाला मिश्रण फैलाकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें
– तेल लगाकर सैंडविच मेकर में ब्राउन होने तक सेंक लें.
– टोमैटो सॉस या चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.