- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Healthy Brunch Recipe
Home » Healthy Brunch Recipe

Baked Cheesy Buns
Party Snacks- Baked Cheesy Buns
पार्टी के लिए बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी स्नैक्स, तो ट्राई करें यह डिश, जो टेस्टी होने के साथ-साथ ईज़ी भी है.
सामग्री:
– 4 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
– आधा कप रिफ्राइड बीन्स
– 4 छोटे ब्रेड बन्स
– 1 टीस्पून टैको सिज़निंग
– 1 टीस्पून बटर.
टॉपिंग के लिए:
– थोड़ी-सी पत्तागोभी
– 1 टेबलस्पून हरी प्याज़ (दोनों कटे हुए)
– आधी गाजर (कद्दूकस की हुई)
– सालसा आवश्यकतानुसार.
विधि:
– ब्रेड बन्स को बीच में से स्कूप से खोखला कर लें.
– उसमें रिफ्राइड बीन्स भरकर ऊपर-से चीज़ बुरकें.
– प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सें. पर 8-10 मिनट तक बेक कर लें.
– अवन से निकालकर ऊपर-से सारी सब्ज़ियां और सालसा से सजाकर सर्व करें.