- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Holi Special Gujiya Recipe
Home » Holi Special Gujiya Recipe

होली के अवसर पर गुझिया बनाने की परंपरा है. वैसे तो आपने मावा से बनी हुई गुझिया का स्वाद चखा होगा, लेकिन यदि आप ठंडई गुझिया बनाना चाहते हैं, तो यहां पर बताई गई विधि को फॉलो करें. इसे बनाना भी बेहद आसान है.
सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 1 कप मैदा
- 2 टेबलस्पून घी
- 2 टेबलस्पून भुनी हुई सूजी
- चुटकीभर नमक
स्टफिंग के लिए:
- 1 कप खोआ (मैश किया हुआ)
- आधा कप शक्कर पाउडर
- 2 टेबलस्पून ठंडई पाउडर
- 10-10 काजू और बादाम (कटे हुए)
- आधा कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- थोड़े-से किशमिश
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- तलने के लिए घी/तेल
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: बेक्ड मूंगदाल गुझिया (Holi Special: Baked Moongdal Gujhiya)
विधि:
- कवरिंग की सारी सामग्री को मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर थोड़ा कड़क मैदा गूंध लें.
- कपड़े से ढंककर 15-20 मिनट तक रखें.
स्टफिंग के लिए:
- पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके काजू, किशमिश और बादाम को सुनहरा होने तक तल लें.
- ठंडा होने पर इन नट्स को मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- इसी पैन में सूखा नारियल डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतार लें. फिर मैश किया खोआ डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- खोआ के ठंडा होने पर ड्रायफ्रूट्स पाउडर, शक्कर पाउडर, भुना नारियल, इलायची पाउडर और ठंडई पाउडर मिलाएं.
गुझिया बनाने के लिए:
- गुंधे हुए मैदा की लोई लेकर पूरी बेलें. चिकनाई लगे मोल्ड में गुझिया रखकर 2 टीस्पून स्टफिंग करें और दबाकर बंद करें, ताकि किनारे अच्छी तरह चिपक जाएं.
- गुझिया को मोल्ड से निकाल लें. कड़ाही में घी गरम करके गुझिया को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: ड्रायफ्रूट्स गुझिया (Holi Special: Dryfruits Gujhiya)

होली का त्योहार हो और गुजिया की बात न हो, यह तो संभव नहीं है. जी हां, इस बार होली के अवसर पर हम आपके लिए लाएं हैं पनीर गुझिया बनाने की रेसिपी. इसे बनाना भी बहुत आसान है, लेकिन स्वाद बहुत ही अलग है. तो फिर क्यों न इस बार घर आए मेहमानों को कुछ ख़ास खिलाया जाए.
सामग्री:
- बाहरी कवरिंग के लिए: 200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 3 टेबलस्पून भुनी हुई सूजी, 2 टीस्पून शक्कर.
स्टफिंग के लिए:
- 100 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर, 10-10 बादाम और किशमिश (बारीक़ कटे हुए)
- 2 टीस्पून सूजी, 2 टीस्पून घी, स्वादानुसार शक्कर.
- लपेटने के लिए 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर (थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बनाएं)
- 1/4 कप सेवईं
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: ड्रायफ्रूट्स गुझिया (Holi Special: Dryfruits Gujhiya)
विधि:
कवरिंग के लिए:
- पनीर को चिकना होने तक मसल लें.
- इसमें सूजी और शक्कर मिलाकर गूंध लें. ढंककर 10 मिनट तक फ्रिज में रखें.
स्टफिंग के लिए:
- कड़ाही में 2 टीस्पून घी गरम करें. कटे हुए बादाम और किशमिश डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- सूजी डालकर धीमी आंच पर भून लें.
- रंग बदलने पर सूखा नारियल और खोआ डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतार लें. थोड़ा ठंडा होने पर स्वादानुसार शक्कर मिलाएं.
- गुंधे हुए पनीर को फ्रिज से निकालकर दोबारा गूंध लें. चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर हथेली पर फैलाएं.
- 1 टीस्पून स्टफिंग करके गुझिया का शेप दें.
- किनारों को पानी से चिपकाकर उंगलियों से मोड़ते हुए गुझिया को बंद करें.
- गुझिया को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोएं और सेवईं में अच्छी तरह लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके गुझिया को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: बेक्ड मूंगदाल गुझिया (Holi Special: Baked Moongdal Gujhiya)

यदि आप घर आए मेहमानों के लिए कुछ स्पेशल स्वीट बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बनाने में थोड़ा-सा अधिक समय ज़रूर लगता है, लेकिन जब भी आप मेहमानों को सर्व करेंगे, तो वे आपकी तारीफ़ किए बगैर नही रह पाएंगे. तो ज़रूर ट्राई करें ये डिलीशियस गुझिया रेसिपी.
सामग्री:
कवरिंग के लिए:
- 1 कप मैदा
- 3 टेबलस्पून घी
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
स्टफिंग के लिए:
- 2-2 कप खोआ (मैश किया हुआ) और शक्कर
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- आधा कप चॉकलेट चिप्स
- शुगर सिरप (रेडीमेड)
चॉकलेट सॉस बनाने के लिए:
- 250 ग्राम फ्रेश क्रीम
- 250 ग्राम चॉकलेट (कद्दूकस की हुई)
- चुटकीभर इलायची पाउडर
विधि:
- कवरिंग बनाने के लिए मैदा, घी, नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- 30 मिनट तक ढंककर रखें.
- एक अन्य पैन में खोआ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- शक्कर पाउडर, चॉकलेट चिप्स और इलायची पाउडर मिक्स करें.
- गुंधे हुए मैदे की लोई लेकर बड़ी पूरी बेलें.
- चिकनाई लगे गुझिया मोल्ड में पूरी रखें.
- 1 टेबलस्पून खोआवाला मिश्रण भरकर अच्छी तरह बंद करें.
- सारी गुझिया इसी तरह से बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके गुझिया को सुनहरा होने तक तल लें.
- फिर गुझिया को शुगर सिरप में 5 मिनट तक डिप करके रखें.
- एक अन्य पैन में चॉकलेट और फ्रेश क्रीम को मिक्स करें.
- माइक्रोवेव में 2 मिनट तक रखकर निकाल लें.
- हर 30 सेकंड में हिलाएं.
- शुगर सिरप से निकालकर डिश में रखें.
- ऊपर से चॉकलेट सॉस डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: गुझिया

Holi Special- Gujiya
गुझिया के बिना होली का मज़ा अधूरा लगता है. अगर आप होली पर गुझिया बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी और टेस्टी रेसिपी.
सामग्री:
– 250 ग्राम मैदा
– 50 ग्राम घी
– 250 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
– 50 ग्राम नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
– 200 ग्राम पिसी हुई शक्कर
– 10 ग्राम इलायची पाउडर
– तलने के लिए तेल
विधि:
– मैदे में घी और पानी मिलाकर गूंध लें
– आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
– खोआ, नारियल, पिसी हुई शक्कर और इलायची पाउडर मिलाकर फिलिंग तैयार करें.
– अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर उसके अंदर फिलिंग भरें और गुझिया का शेप दें.
– गरम तेल में गुझिया को तल लें.