- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Homemade Garlic Bread Recipe
Home » Homemade Garlic Bread Recipe

गार्लिक ब्रेड का नाम आते ही बच्चों के मुहं में पानी आ जाता है. अगर आपके बच्चों की भी गार्लिक ब्रेड (Garlic Bread) पसंद है, तो फिर देर किस बात की. हम यहां पर बता रहे हैं गार्लिक ब्रेड बनाने की आसान विधि. तो ज़रूर ट्राई करें ये किड्स फेवरेट रेसिपी.
सामग्री:
1 ब्रेड लोफ, 4 लहसुन की कलियां (क्रश की हुई), 2 टेबलस्पून बटर, थोड़ी-सी पार्सले लीव्स (बारीक़ कटी हुई), नमक स्वादानुसार (ऐच्छिक).
और भी पढ़ें: ग्रिल्ड पनीर-टोमैटो सैंडविच
विधि:
- अवन में 200 डिग्री से. पर प्रीहीट करें.
- ब्रेड लोफ को आधा इंच के मोटे टुकड़ों में काट लें.
- बाउल में बटर, क्रश्ड लहसुन और पार्सले लीव्स मिक्स करें.
- इस पेस्ट को ब्रेड पर लगाकर चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में रखे.
- प्रीहीट अवन में रखकर 15 मिनट तक बेक करें. गरम-गरम गार्लिक ब्रेड डिप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: वेज गूलर कबाब