- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
homemade popcorn
Home » homemade popcorn

पॉपकॉर्न सभी का फेवरेट होता है. वैसे तो आपने पॉपकॉर्न के बहुत फ्लेवर टेस्ट किए होंगे. पर आज हम आपके लिए लाएं हैं पार्मेसन गार्लिक पॉपकॉर्न बनाने की आसान विधि. इसमें मिलाए गए चीज़ और गार्लिक का टेस्ट सब लोगों को बहुत पसंद आएगा, तो आज ही ट्राई करें इंस्टेंट स्नैक रेसिपी.
सामग्री:
- आधा कप मक्के के दाने
- 3 टीस्पून बटर
- 1 टीस्पून गार्लिक सॉल्ट (बाज़ार में उपलब्ध)
- आधा कप पार्मेसन चीज़, कालीमिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार
विधि:
- कुकर में बटर पिघलाकर मक्के के दाने डालें.
- सीटी निकालकर कुकर का ढक्कन लगाएं.
- पॉपकॉर्न के अच्छी तरह रोस्ट होने पर आंच से उतार लें.
- बाउल में रोस्टेड पॉपकॉर्न और बची हुई सामग्री मिलाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: देसी स्वाद: चटपटी आलू चाट (Desi Swad: Chatpati Aloo Chaat)