- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
How to make Aam ki Jalebi
Home » How to make Aam ki Jalebi

जलेबी एवरग्रीन स्वीट है. यदि आपको भी जलेबी बहुत पसंद है, तो अब ट्राई करें जलेबी को नए फ्लेवर के साथ. मैंगो का यह नया एक्सपेरिमेंट सभी को बहुत पसंद आएगा, तो ज़रूर ट्राई करें, ये ईज़ी मैंगो जलेबी रेसिपी.
सामग्रीः
- एक पका हुआ आम
- 300 ग्राम शक्कर
- थोड़ा-सा केसर
- 250 मि.ली. पानी
- 250 मि.ली. दूध
- 100 ग्राम दही
- 200 ग्राम मैदा
- आधा किलो घी
विधिः
- जलेबी का घोल बनाने के लिए मैदा और दही को एक दिन पहले ही मिक्स करके रख दें.
- पैन में शक्कर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गरम करें.
- उबाल आने पर थोड़ा-सा दूध मिलाएं.
- काला झाग आने पर उसे निकाल दें.
- आम को स्लाइस में काटकर अलग रख दें.
- एक कड़ाही में घी गरम करें.
- आम के स्लाइस को जलेबी वाले घोल में डुबोकर तल लें.
- फिर इसे चाशनी में डुबोकर सर्व करें.
और पढ़ें: आलूवाली जलेबी