- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
How to make channa dal poori
Home » How to make channa dal poori

पूरियां और परांठे बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बेहद पसंद होते हैं. तो फिर क्यों न ट्राई की जाए चने दाल की चटपटी पूरी (Chana Dal Poori). ये पूरियां बनाने में बेहद आसान और खाने में भी बहुत टेस्टी होती है. आप चाहें तो इसे त्योहारों व पार्टी के अवसर पर भी बना सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये स्पाइसी पूरियां.
सामग्री:
- 1 कप गेहूं का आटा
- आधा कप चना दाल
- 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: मूंग दाल पूरी
विधि:
- कुकर में आवश्यकतानुसार पानी और चना दाल डालकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- कुकर के ठंडा होने पर दाल को छलनी से छान लें, ताकि सारा अतिरिक्त पानी निकल जाए.
- दाल के ठंडा होने पर मैश कर लें.
- पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- मैश चना दाल, नमक, हरा धनिया और सारे पाउडर मसाले डालकर भून लें.
- पानी सूखने पर दाल को आंच से उतार लें.
- ठंडा होने के लिए रखें. बाउल में गेहूं का आटा, नमक, 1 टेबलस्पून तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें. 30 मिनट ढंककर रखें.
- गुंधे आटे की लोई लगे चने दाल का मिश्रण भरकर बंद करें और पूरी बेलें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पूरी को क्रिस्पी होेने तक तल लें.
- आलू की सब्ज़ी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ग्रीन पूरी