- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
how to make Dahi ke kebab
Home » how to make Dahi ke kebab

वैसे तो आपने आलू, ब्रेड, चीज़, पनीर से बने कबाब बहुत खाए होंगे, लेकिन क्या आप दही वाले कबाब (Dahi Ke Kebab) टेस्ट किए हैं. यदि नहीं, तो कोई बात नहीं. क्योंकि हम यहां पर बता रहे हैं, दही के कबाब बनाने की आसान विधि. ये कबाब बनाने में बहुत आसान है और खाने में उतने ही टेस्टी. ज़रूर ट्राई करें ये दही वाले कबाब.
सामग्री:
- डेढ़ कप दही
- 5 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून अदरक और हरी मिर्च (अलग-अलग कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पनीर पकौड़ा
विधि:
- दही को कपड़े में बांधकर पानी निथार लें.
- 7-8 घंटे बाद दही को बाउल में निकाल लें.
- दही का चिल्ड होने के लिए फिज़र में 7-8 घंटे तक रखें.
- कड़ाही में बेसन डालकर भून लें.
- ध्यान रखें उसका कलर न बदलने पाए.
- 5 मिनट बाद आंच से उतार लें. एक बाउल में प्याज़, बेसन, हरी मिर्च, अदरक, नमक, सारे पाउडर मसाले मिलाएं.
- दही का निथारा हुआ पानी डालकर गूंध लें.
- इस मिश्रण को हथेली को फैलाएं, थोड़ी-सी चिल्ड दही रखकर कबाब का शेप दें.
- सारे कबाब इसी तरह से बनाएं और फिर दोबारा फ्रिज में 4-5 घंटे तक रखें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर कबाब को सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: पनीर-चीज़ कटलेट