- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
How to make Fresh Corn Bhe
Home » How to make Fresh Corn Bhe

टी टाइम में समोसा और बिस्किट्स खाकर बोर हो गए हैं और कुछ हेल्दी और चटपटा खाना चाहते हैं, तो कॉर्न भेल (Corn Bhel) खाएं. इसका चटपटा आप भूल नहीं पाएंग. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक एंड ईज़ी साइड डिश.
सामग्री:
- ढाई कप स्वीट कॉर्न (उबले हुए),
- 3 आलू (उबले व कटे हुए)
- आधा कप ककड़ी, 2-2 प्याज़ और टमाटर (तीनों बारीक़ कटे हुए) थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 2 टीस्पून चाट मसाला
- 4-4 टीस्पून हरी चटनी और इमली-खजूर की मीठी चटनी
- 10 पापड़ी (रेडीमेड)
- बारीक़ सेव
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पॉप्युलर मुंबई स्ट्रीट फूड: भेल पूरी (Popular Mumbai Street Food: Bhel Puri)
विधि:
- बाउल में कटे हुए आलू, ककड़ी, प्याज़-टमाटर और कॉर्न मिलाकर टॉस करें.
- पापड़ी को क्रश करके डालें.
- नमक, हरी चटनी, मीठी चटनी और चाट मसाला मिलाकर दोबारा टॉस करें.
- बारीक़ सेव और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ी कॉर्न कप्स – Cheese Corn Caps