- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
How to make Kachori
Home » How to make Kachori

कचौरी का नाम सुनते ही यदि मुंह में पानी आ रहा है, तो आज ही बनाइए पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी. यदि आपके घर में भी सब चटपटी चाट के शौक़ीन हैं, तो उन्हें पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी ज़रूर पसंद आएगी.
सामग्री:
कवरिंग के लिए:
4 आलू (उबले व मैश किए हुए), 1 कप पोहा (भिगोकर पानी निथारा हुआ), 5 टीस्पून मैदा, 5 ब्रेड स्लाइसेस का चूरा, नमक स्वादानुसार, 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, चुटकीभर हल्दी पाउडर.
स्टफिंग के लिए:
आधा कप पनीर (मैश किया हुआ), 1 टेेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, आधा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), 2 टीस्पून किशमिश, 1 टीस्पून शक्कर, 1 नींबू का रस, नमक स्वादानुसार, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ).
अन्य सामग्री:
हरी चटनी, मीठी व गाढ़ी दही, चाट मसाला स्वादानुसार, इमली व खजूर की मीठी चटनी स्वादानुसार, आधा कप बारीक़ सेव, आधा कप अनारदाना, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ) गार्निशिंग के लिए, तलने के लिए तेल.
आलू टिक्की चाट रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
विधि:
स्टफिंग की सारी सामग्री को मिलाकर अलग रखें. कवरिंग बनाने के लिए बाउल में सारी सामग्री मिलाकर कड़क गूंध लें. कपड़े से ढंककर 15 मिनट तक रखें. हथेलियों पर तेल लगाकर मोटी लोई लेकर बेलें. 1 टीस्पून स्टफिंग करके अच्छी तरह सील कर दें. कड़ाही में तेल गरम करके कचौरियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
सर्विंग:
कचौरियों को डिश में रखकर स्वादानुसार मीठी दही, हरी चटनी और मीठी चटनी डालें. चाट मसाला, नमक, बारीक़ सेव, हरा धनिया डालें. अनारदाने से गार्निश करके सर्व करें.
यह भी पढ़ें: 5 किड्स स्पेशल रेसिपीज़: छुट्टियों में बच्चों के लिए बनाइए ये 5 रेसिपीज़ (5 Kids Favorite Recipes Every Mom Must Try)

कचौरी खाने के शौक़ीन है और कचौरी को अलग-अलग फ्लेवर में ट्राई करना चाहते हैं, तो बेसन कचौरी बनाएं. इस रेसिपी को पार्टी, त्योहार या फिर सफर के लिए बना सकते हैं. यह कचौरी 3-4 दिन तक आराम तक ख़राब नहीं होती. तो ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री:
स्टफिंग के लिए:
- 1 टेबलस्पून बेसन (दरदरा पिसा),
- दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा
- डेढ़ टेबलस्पून सौंफ
- आधा टेबलस्पून जीरा
- आधा टेबलस्पून तिल
- 5 लौंग
- 1 टेबलस्पून बेसन (दरदरा पिसा)
- डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- चुटकीभर हींग
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1/4 टीस्पून सिट्रिक एसिड
- नमक स्वादानुसार
कवरिंग के लिए:
- 250 ग्राम मैदा
- 4 टेबलस्पून तेल मोयन के लिए
- तलने के लिए तेल
विधिः
- कवरिंग की सामग्री मिलाकर गूंध लें और अलग रखें.
- स्टफिंग बनाने के लिए बेसन को छोड़कर सभी साबूत मसालों को तवे पर सेंक लें.
- बेसन को अलग से भून लें.
- मसाले ठंडे होने पर पीसकर छान लें.
- इसमें बेसन और बची हुई सारी सामग्री मिक्स करें.
- गुंधे आटे की मोटी-मोटी पूरियां बेलें.
- थोड़ी-सी स्टफिंग भरकर अच्छी तरह कवर करें.
- गरम तेल में धीमी आंच पर कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
नोट:
- इन कचोरियों से कचोरी चाट भी बना सकते हैं.
- कचोरी को बीच में से थोड़ा तोड़कर उसमें दही, इमली-खजूर की चटनी, हरी चटनी मिलाएं.
- कटा प्याज़, सेव और हरा धनिया बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ पफ