- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
How to make Kadai Chicken
Home » How to make Kadai Chicken

इफ्तार पार्टी के लिए घर आए मेहमानों के लिए कुछ ख़ास डिश बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह डिश बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद लज़ीज़ है. जिसे आप रुमाली रोटी और बटर नान के साथ सर्व कर सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चिकन रेसिपी.
सामग्रीः
मेरिनेशन के लिए:
- 400 ग्राम बोनलेस चिकन
- 1 टेबलस्पून गाढ़ा दही
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/4 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून नींबू का रस
- आधा टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून कसूरी मेथी (मैश करके पाउडर बना लें)
ग्रेवी बनाने के लिएः
- 1 टेबलस्पून तेल
- 1/4 टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 4 उबले प्याज़ का पेस्ट
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून धनिया पाउडर
- आधा टीस्पून लहसुन का पेस्ट
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- आधा टीस्पून कसूरी मेथी (मैश की हुई)
- 4 टमाटर की प्यूरी
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
- 2 शिमला मिर्च और 3 प्याज़ (दोनों 1 टेबलस्पून तेल में भुने हुए)
विधिः
मेरिनेशन के लिए:
- सारी सामग्री को मिलाकर चिकन को मेरिनेट करके आधे घंटे तक फ्रिज में रखें.
ग्रेवी के लिए:
- एक पैन में तेल गरम करके प्याज़, अदरक और लहसुन (तीनों पेस्ट) डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- सारे पाउडर मसाले, नमक और टोमैटो प्यूरी डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
- मेरिनेटेड चिकन और आवश्यकतानुसार पानी डालकर ढंककर चिकन के नरम होने तक पकाएं.
- यदि आवश्यकता हो, तो और पानी मिलाएं.
- ग्रेवी के गाढ़ा होेने पर प्याज़ और शिमला मिर्च मिलाकर शिमला मिर्च के नरम होने तक पकाएं.
- चाहें तो फ्रेश क्रीम से सजाकर सर्व करें.
और पढ़ें: चिकन गरम मसाला