- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
how to make spinach and fe...
Home » how to make spinach and fet...

बच्चों को चीज़ तो बहुत पसंद होता है, लेकिन पालक खाने में बहुत आनाकानी करते है. यह जानते हुए कि पालक सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. लेकिन अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि हम आपको यहां पर बता रहे है स्पिनेच और फेटा क्रीप्स बनाने की आसान विधि. पालक और चीज़ के मिक्स्चर से बना यह क्रीप आपके बच्चे को ज़रूर पसंद आएगा.
सामग्री: घोल के लिए:
- 1/4 कप दूध
- आधा कप गेहूं का आटा
- 1/3 कप पानी
- 1/8 कप पिघला हुआ बटर
- 1 टीस्पून शहद
- 1 टेबलस्पून तेल
- चुटकीभर नमक
- बटर आवश्यकतानुसार (सेंकने के लिए)
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: पालक-पनीर लिफ़ाफ़ा परांठा (Tasty Breakfast: Palak-Paneer Lifafa Paratha)
फिलिंग के लिए:
- 200 ग्राम पालक (बारीक़ कटा हुआ)
- 150 ग्राम फेटा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)- दोनों को मिक्स करके अलग रखें.
विधि:
- घोल बनाने के लिए बाउल में बटर और तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- ध्यान रहे, गुठलियां न रहें. इस घोल को ढंककर फ्रिज में 2-3 घंटे तक रखें.
- धीमी आंच पर नॉनस्टिक पैन गर्म करें.
- तेल लगाकर 2 टेबलस्पून घोल डालें.
- किनारों पर बटर लगाएं. सुनहरा होने पर दूसरी तरफ़ पलटें.
- 1 टेबलस्पून फिलिंग रखकर क्रीप को फोल्ड करें और धीमी आंच पर सेंक लें.
- क्रीप को पलटें और बटर लगाकर दूसरी तरफ़ से भी सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: टेस्टी ब्रेकफास्ट: पनीर कुरमा परांठा (Tasty Breakfast: Paneer Kurma Paratha)