- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
how to make walnut burfi
Home » how to make walnut burfi

त्योहारों के अवसर पर घर पर कुछ विशेष रेसिपीज़ बनाने का चलन हमेशा से ही रहा है, तो क्यों न इस रक्षाबंधन के अवसर पर टेस्टी वॉलनट बर्फी (Walnut Burfi) ट्राई की जाए. वॉलनट बर्फी को आप 1-2 दिन पहले भी बनाकर रख सकते हैं. एक बार टेस्ट के बाद वॉलनट बर्फी को दोबारा ज़रूर ट्राई करेंगे.
सामग्री:
- 1 कप अखरोट (वॉलनट)
- 1/4-1/4 कप दूध और शक्कर
- 250 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून देसी घी+थोड़ा सा चिकनाई के लिए
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: चोको वॉलनट हलवा (Sweet Treat: Choco Walnut Halwa)
विधि:
- बाउल में आधा कप अखरोट को 1/4 कप दूध में 1 घंटे तक भिगोकर रखें. मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं.
- पैन में 1 टीस्पून घी गरम करके बचे हुए अखरोट को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- आंच से उतारकर अलग रखें.
- उसी पैन में बचा हुआ घी गरम करके शक्कर, खोआ और अखरोट का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर भून लें.
- मिक्स्चर के गाढ़ा होने पर इलायची पाउडर और भुने हुए अखरोट डालकर अच्छी तरह मिक्स करें एक थाली में देसी घी लगाकर चिकना कर लें.
- मिक्स्चर को फैलाकर सेट होने के लिए रखें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी स्वीट: पीनट मैजिक (Healthy Sweet: Peanut Magic)
सौजन्य: शेफ सब्यसाची गोरई