- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Hyderabadi food
Home » Hyderabadi food

रोज़-रोज़ के बोरिंग लंच या मेनकोर्स से बोर हो गए हैं और कुछ नया ज़ायका ट्राई करना चाहते हैं, तो यह बेस्ट रेसिपी. आप चाहें तो इसे त्योहारों या पार्टी के अवसर पर भी बना सकते हैं. यह रेसिपी अवधी की लोकप्रिय रेसिपी है, जो बनाने में बेहद आसान है.
सामग्री:
- 15 मोटी वाली हरी मिर्च
- आधा कप इमली का पल्प
- आधा-आधा टीस्पून राई और जीरा
- 1/4 टीस्पून कलौंजी
- थोेड़े-से करीपत्ते
- 2 टीस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
मसाला पेस्ट के लिए:
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- 1/4 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप मूंगफली (भुनी व दरदरी पिसी हुई)
- 1 टीस्पून स़फेद तिल
- 3 कलियां लहसुन की
- आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- लाल मिर्च पाउडर
- गरम मसाला पाउडर
- हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
विधि:
मसाला पेस्ट बनाने के लिए:
- कड़ाही में तेल गरम करके प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- नारियल, तिल और मूंगफली डालकर भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा करें.
- मिक्सर में भुनी हुई सामग्री, लहसुन की कलियां, सारे पाउडर मसाले और अदरक का पेस्ट डालकर पीस लें.
- हरी मिर्च को चीरा लगाकर बीज निकाल लें.
- पैन में तेल गरम करके हरी मिर्च को नरम होने तक भून लें.
- आंच से निकालकर अलग रखें.
- बचे हुए तेल में राई, जीरा, करीपत्ते और कलौंजी का छौंक लगाएं.
- पिसा हुआ मसाला पेस्ट डालकर भून लें.
- ढाई कप पानी डालकर उबाल लें.
- इमली का पल्प, नमक और हरी मिर्च डालकर पकाएं. 7-8 मिनट बाद आंच से उतार लें.
- हरा धनिया बुरककर बिरयानी या पुलाव के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्टफ्ड मिर्च विद ग्रेवी

Hyderabadi Veg Pulav
Hyderabadi Zayka- Hyderabadi Veg Pulav
यदि आप सिंपल वेज पुलाव को देना चाहते हैं शाही अंदाज़, तो ट्राई करें ये पुलाव का यह नया फ्लेवर.
सामग्री:
– आधा किलो चावल (भिगोया हुआ)
– 3 टेबलस्पून तेल
– 1 कप प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
– 100 ग्राम गाजर (बारीक़ कटी हुई)
– 100 ग्राम बीन्स (बारीक़ कटी हुई)
– 100 ग्राम हरी मटर
– 12 हरी मिर्च और 6 लहसुन की कलियों का पेस्ट
– 3 नींबू का रस
– थोड़ा-सा हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
– थोड़ा-सा पुदीना (बारीक़ कटा हुआ)
– 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
– 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 3-3 इलायची व लौंग, दालचीनी के 2 टुकड़े,
– आधा टीस्पून धनिया पाउडर
– आधा टीस्पून शाहजीरा
– 6 साबूत कालीमिर्च
– 2 तेजपत्ते
– 1 लीटर पानी
– नमक स्वादानुसार.
विधि:
– पैन में तेल गरम करके लौंग, दालचीनी, इलायची, साबूत कालीमिर्च और तेजपत्ते डालकर भून लें.
– प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
– अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
– सारी सब्ज़ियां डालकर भून लें.
– धनिया पाउडर, शाहजीरा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंक दें.
– पानी के उबलने पर चावल मिलाएं.
– चावल के अधपका होने पर हरा धनिया-पुदीना और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
– 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर दम दें.
– दही या रायते के साथ गरम-गरम सर्व करें.

Haleem
हलीम – Haleem
सामग्रीः 500 ग्राम मटन (टुकड़ों में कटा हुआ), 1 कप दलिया या कूटे हुए गेहूं, 1 कप मिक्स दाल (चना-अरहर-मूंग), 2 प्याज़ (लंबाई में काटकर तले हुए), 1 प्याज़ और 2 टमाटर (दोनों बारीक़ कटे हुए), 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर, 4 टेबलस्पून देशी घी, 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ), नमक स्वादानुसार.
विधिः कूटे हुए गेहूं को 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें. प्रेशर कुकर में 2 टेबलस्पून घी गरम करके मटन डालकर 5 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें. मिक्स दाल डालकर 15 मिनट तक और भून लें. आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. मिक्सर में दरदरा पीस लें. इस पेस्ट में भिगोए हुए गेहूं मिलाकर ढंककर डेढ़-दो घंटे तक धीमी आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं. आंच से उतारकर अलग रख लें. एक अन्य पैन में बचा हुआ घी गरम करके प्याज़, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर मिलाकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें. पका हुआ व्हीट-दम-मटन मिलाकर 10 मिनट तक और पकाएं. तले हुए प्याज़ की स्लाइसेस व कटे हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.