- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Indian bread pudding/Bread Halwa
Home » Indian bread pudding/Bread ...

Bread ka Halwa
Sweet Treat- Leftover Bread ka Halwa
ब्रेड से बने सैंडविच टेस्टी और हेल्दी होते है, पर अब ट्राई करें ब्रेड हलवा. ये भी उतना ईज़ी और टेस्टी है, जितना की ब्रेड से बने सैंडविच.
सामग्रीः
– 2 कप बचे हुए ब्रेड का चूरा
– 2 टीस्पून घी
– 1 कप बची हुई गुलाब जामुन/जलेबी/मालपुए की चाशनी (रेडीमेड)
– आधा कप दूध
– 2 टीस्पून मेवे (कटे हुए)
– दूध आवश्यकतानुसार.
विधिः
– पैन में घी गरम करके ब्रेड के चूरे को 1-2 मिनट तक भून लें.
– लाल होने पर चाशनी और दूध मिलाकर पकाएं.
– दूध के सूखने पर मेवे मिलाएं.
– आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
नोट:
– चाशनी मिठास के अनुसार कम-़ज़्यादा कर सकते हैं.
– उसी तरह से दूध भी कम-ज़्यादा करके गाढ़ा हलवा बना सकते हैं.
– ब्रेड का हलवा बनाने के लिए ताज़ी ब्रेड भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रेड को किनारे निकालकर टुकड़ों में काट लें.

Bread ka Halwa
ब्रेड का हलवा (Bread ka Halwa)
सामग्रीः 2 कप बासी ब्रेड का चूरा, 2 टीस्पून घी, 1 कप बची हुई गुलाब जामुन/जलेबी/मालपुए की चाशनी, 2 टीस्पून कटे हुए मिक्स ड्रायफ्रूट्स, दूध आवश्यकतानुसार.
विधिः पैन में घी गरम करके ब्रेड के चूरे को 2-3 मिनट तक भून लें. सुनहरा होने पर चाशनी और दूध मिलाएं. धीमी आंच पर दूध के सूखने तक पकाएं. मिक्स ड्रायफ्रूट्स से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
नोट: स्वादानुसार चाशनी और आवश्यकतानुसार दूध की मात्रा कम या ज़्यादा भी कर सकते हैं.
– हलवा बनाने के लिए 2-3 पुरानी ब्रेड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.