- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Indian Cold drink
Home » Indian Cold drink

ठंडई के बिना होली का रंग फीका लगता है. यदि आप होली पर अपनों के संग ठंडई का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी ठंडई रेसिपी.
सामग्री:
- 30 बादाम
- 2 टेबलस्पून चारमगज
- 1 टीस्पून कूटी हुई कालीमिर्च
- 300 ग्राम खड़ी शक्कर
- 4 इलायची
- 4 टेबलस्पून सौंफ
- 1.25 लीटर दूध
और भी पढ़ें: ठंडई
विधि:
- बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और छिलका निकाल लें.
- चारमगज को भी रातभर पानी में भिगो दें.
- अब दूध को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्सर में पीस लें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
- दूध में पिसी हुई सामग्री मिलाएं और फ्रिज में आधे घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें.
- छानकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: चॉकलेट ठंडाई बॉल्स
होली स्पेशल ठंडई बनाने के लिए देखें वीडियो:

Dryfruit Thandai
Holi Special- Dryfruit Thandai
ठंडई के बिना होली का मज़ा अधूरा है. यदि आप भी अपनों के संग होली का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ठंडई रेसिपी.
सामग्रीः
– 2 कप ठंडा दूध
– आधा कप शक्कर की चाशनी या 3 टीस्पून शक्कर
ठंडई का मसालाः
– 1 टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
– 3 टीस्पून मगज (खरबूजे का बीज)
– 1 टीस्पून गुलकंद
– 1 टीस्पून सौंफ
– आधा टीस्पून इलायची पाउडर
– 2 टीस्पून मिक्स (काजू-पिस्ता-बादाम का) पाउडर
विधिः
– व्हाइट पेपर पाउडर, मगज, सौंफ और इलायची पाउडर मिलाकर पीस लें.
– इसमें शक्कर की चाशनी व गुलकंद डालकर सिरप बनाएं.
– ठंडे दूध में इस सिरप को डालकर शेक करें.
– ठंडा करने के लिए आधे घंटे तक फ्रिज में रखें.
– ड्रायफ्रूट्स पाउडर बुरककर सर्व करें.

Holi Special- Thandai
ठंडई के बिना होली का रंग फीका लगता है. यदि आप होली पर अपनों के संग ठंडई का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी.
सामग्री:
– 30 बादाम
– 2 टेबलस्पून चारमगज
– 1 टीस्पून कूटी हुई कालीमिर्च
– 300 ग्राम खड़ी शक्कर
– 4 इलायची
– 4 टेबलस्पून सौंफ
– 1.25 लीटर दूध
विधि:
– बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और छिलका निकाल लें.
– चारमगज को भी रातभर पानी में भिगो दें.
– अब दूध को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्सर में पीस लें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.
– दूध में पिसी हुई सामग्री मिलाएं और फ्रिज में आधे घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें.
– छानकर सर्व करें.