- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
INDIAN sNACKS
Home » INDIAN sNACKS

सफ़र का मज़ा लेना चाहते हैं, तो बाहर मिलनेवाले रेडीमेड स्नैक्स (Homemade Snacks) की बजाय होममेड स्नैक्स का स्वाद लें. होममेड स्नैक्स के तौर पर आप मैदा चकली (Maida Chakli) बना सकते हैं. यह चकली 5-6 दिन तक सुरक्षित रहती हैं. इसका क्रंची फ्लेवर सभी को बहुत पसंद आएगा.
सामग्री:
- 2 कप मैदा
- आधा टीस्पून नमक
- 1 टीस्पून काले तिल
- आधा टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: फेस्टिवल टाइम: सूजी चकली (Festival Time: Suji Chakli)
विधि:
- मैदे को सूती कपड़े पर रखकर टाइट बांधकर पोटली बनाएं.
- इस पोटली को स्टील के बॉक्स में रखकर ढक्कन लगाएं.
- कुकर में पानी डालकर स्टीलवाला डिब्बा रखें.
- सीटी निकालकर ढक्कन लगाएं और 15-17 मिनट तक भाप में पकाएं. आंच से उतारकर कुकर को 5-7 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- कुकर से स्टीलवाला बॉक्स निकालकर पोटली खोलें.
- मैदा कड़क हो गया हो, तो उसे बेलन से तोड़ लें.
- हाथों से मसलकर पाउडर बनाएं.
- तेल, नमक, काले तिल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम गूंध लें.
- चकली मोल्ड में तेल लगाकर मैदे की मोटी-मोटी लोई डालें.
- कड़ाही में तेल गरम करके चकली मोल्ड को घुमाते हुए चकली डालें.
- धीमी आंच पर क्रिस्पी और हल्का सुनहरा होने तक तलें.
- ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.
और भी पढ़ें: क्रंची स्नैक्स: मूंग दाल चकली (Crunchy Snacks: Moong Dal Chakli)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के ख़ास मौ़के पर हम आपके लिए लाए हैं तिरंगा पनीर टिक्का (Tricolor Paneer Tikka). पहनावे के साथ-साथ यदि खाने में तिरंगे की झलग हो, तो देशभक्ति का जज्बा और भी गहराने लगता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स रेसिपी (Easy Snacks Recipes).
सामग्री: 400 ग्राम पनीर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ), 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून बेसन, 1-1 टीस्पून अदरक, हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट, थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ), नींबू का रस, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर, यलो पैपर पाउडर, कसूरी मेथी, धनिया पाउडर और नमक स्वादानुसार, 2-2 टेबलस्पून काजू पेस्ट, फ्रेश क्रीम, हरी चटनी और पालक प्यूरी, 1 कप दही (पानी निथारा हुआ), थोड़ा-सा खोआ (मैश किया हुआ), थोड़ी-सी गुलाब की पंखुड़ियां, थोड़े-से केसर फ्लेक्स (क्रश किए हुए), 1 टेबलस्पून तेल,
विधि: सैफरन कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, लाल मिर्च पाउडर, गुलाब की पंखुड़ियां, क्रश्ड किया हुआ केसर फ्लेक्स, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट मिक्स करें. इस पेस्ट में 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें.
और भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस स्पेशल: तिरंगा सैंडविच (Republic Day Special: Tiranga Sandwich)
व्हाइट कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, फ्रेश क्रीम, काजू पेस्ट और खोआ मिलाएं. स्वादानुसार थोड़ा-सा गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-हरीमिर्च-लहसुन का पेस्ट मिलाएं. 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें.
ग्रीन कलर के लिए मेरिनेशन: बाउल में थोड़ा-सा तेल, पालक प्यूरी, थोड़ा-सा गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, कसूरी मेथी, 1 टेबलस्पून दही, बेसन, थोड़ा-सा अदरक-हरीमिर्च-लहसुन का पेस्ट मिलाएं. इस पेस्ट में 5-7 पनीर क्यूब्स को मेरिनेट करके 30 मिनट तक रखें.
टिक्का बनाने के लिए: सींक पर एक-एक सैफरन पनीर क्यूब्स, व्हाइट पनीर क्यूब्स और ग्रीन पनीर क्यबूस लगाकर तंदूर में सुनहरा होने तक रोस्ट करें. बीच-बीच में पलटते रहें. हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस स्पेशल: तिरंगा ढोकला (Republic Day Special: Tiranga Dhokla)

फाफड़ा (Fafda) गुजरात का मोस्ट पॉप्युलर स्नैक्स है. अगर आप ट्रेडिशनल स्नैक्स का स्वाद घर पर लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये रेसिपी. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स बनाने की आसान विधि:
सामग्री:
- 2 कप बेसन
- 1/4-1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा, अजवायन और हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- नमक स्वादानुसार
- पानी आवश्यकतानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चोराफली
विधि:
- बेसन में बेकिंग सोडा, अजवायन, हल्दी पाउडर, तेल, नमक और पानी मिलाकर गूंध लें.
- छोटी-छोटी लोई लेकर चिकनाई लगेे बोर्ड पर रखें.
- हथेली से दबाते हुए लंबी-सी स्ट्रिप बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके मध्यम आंच पर फाफड़ों को तल लें.
- गरम-गरम जलेबी को फाफड़े के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: फरसी पूरी

बच्चे हों या बड़े, शिमला मिर्च को देखकर मुंह बनाने लगते हैं. लेकिन अब शिमला मिर्च को ट्राई करें एक नए अंदाज़ के साथ और बनाएं कैप्सिकम रिंग्स (Capsicum Rings). देखिए कुछ ही देर में कैसे सब रिंग्स खत्म हो जाएंगे. आप चाहें तो पार्टी स्नैक्स के तौर पर इसे बना सकती है.
सामग्री:
- 2 शिमला मिर्च (बड़ी स्लाइस में कटी हुई)
- तलने के लिए तेल
- थोड़ा-सा चाट मसाला बुरकने के लिए
घोल के लिए:
- आधा-आधा कप मैदा और कॉर्नफ्लोर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- चुटकीभर शक्कर
- पानी आवश्यकतानुसार
विधि:
- घोल की सारी सामग्री मिक्स करके गाढ़ा घोल बना लें.
- एक पैन में तेल गरम करके शिमला मिर्च की रिंग्स को डुबोकर तेज़ आंच पर तल लें.
- चाट मसाला बुरककर मैंगो मिंट सॉस या टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ फिंगर्स

टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो क्रिस्पी पापड़ी ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्री:
- 2 कप बेसन
- 2 टेबलस्पून कसूरी मेथी
- चुटकीभर हींग
- 1 टीस्पून अजवायन
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- तलने के लिए तेल
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मूंगदाल स्टिक
विधि:
- बेसन को छानकर अलग रखें.
- उसमें कसूरी मेथी, हींग, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, नमक, तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें.
- छोटी-छोटी लोई लेकर पतली पूरी बेलें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन पूरियों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: नींबू मसाला सर्कल

चीजी अनियन रिंग्स बच्चों को ही नहीं, बड़ों की भी फेवरेट साइड डिश है. अब चीज़ी अनियन रिंग्स खाने के लिए आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है, आप घर भी वैसा स्वाद पा सकते हैं. यह डिश बनाने मे जितनी आसान है, खाने में उतनी ही टेस्टी भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये पॉप्युलर साइड डिश.
सामग्री:
- 2 प्याज़ (गोलाई में कटे हुए)
- 4 टेबलस्पून बेसन
- 2 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून अजवायन और धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर
- नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
- 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चीज़-बीन्स क्रोकेट्स
विधि:
- अनियन रिंग्स और तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर घोल बनाएं.
- पैन में तेल गरम करके एक-एक अनियन रिंग्स को घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- टोमैटो केचअप के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: चीज़ फिंगर्स

व्रत में यदि कुछ स्पेशल टी टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. तो ज़रूर ट्राई ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 6 कच्चे केले/मद्रासी केले
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
- 2 टेबलस्पून काजू (कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
- आधा टीस्पून नींबू के फूल का पाउडर
- 2 टीस्पून तिल
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- आधा टीस्पून खसखस
- तलने के लिए तेल
- सेंधा नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: स्टफ्ड पफीज़
विधिः
- केले के छिलके निकालकर पतले व लंबे स्ट्राइप्स में काट लें और गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें.
- इसमें लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, कटा काजू, नींबू के फूल का पाउडर, तिल, शक्कर, खसखस और सेंधा नमक मिलाकर सर्व करें.
नोटः
- यह चिवड़ा उपवास में भी खा सकते हैं.
और भी पढ़ें: फराली चिवड़ा

टी टाइम के लिए ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा लेना चाहते हैं, तो क्रिस्पी स्नैक्स ट्राई करें. चटपटा होने के साथ चना जोर गरम इंस्टेंट स्नैक्स हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक और स्पाइसी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 2 कप पिसी हुई मूंगदाल
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 2 टेबलस्पून सूजी,
- 1 टीस्पून अजवायन
- 1 टीस्पून चाट मसाला
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चना जोर गरम
विधिः
- चाट मसाला और तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिला लें.
- लोई लेकर बेल लें.
- स्ट्राइप्स में काटकर गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें.
- चाट मसाला बुरककर सर्व करें.
और भी पढ़ें: तिल सौग़ात

स्ट्रीट फूड का मज़ा लेना चाहते है तो अब आपको फैमिली के साथ मार्केट जाने की ज़रूरत नहीं है. घर पर बैठे-बैठे भी आप पॉप्युलर स्ट्रीट फूड का मज़ा ले सकते हैं. पानीपूरी (Panipuri) का खट्टा-मीठा और चटपटा स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर स्ट्रीट फूड बनाने की आसान.
सामग्री:
- 1 पैकेट पानीपूरी की पूरी (रेडीमेड)
- 1 पैकेट पानीपूरी का मसाला (रेडीमेड)
- 3 टेबलस्पून कच्चे आम का पना (बाज़ार में उपलब्ध)
- 1 कप आलू (उबले हुए)
- आधा कप उबला हुआ काबुली चना
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 4 टेबलस्पून नमकीन बूंदी (पानी में भिगोई व निचोड़ी हुई)
- 3 टेबलस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी और नमक स्वादानुसार
- थोड़े-से पुदीने के पत्ते
और भी पढ़ें: सेव पूरी
विधि:
पानीपूरी का पानी:
आम के पने में पानी पूरी का मसाला, ठंडा पानी और कटा हुआ पुदीना डालें.
फ़िलिंग के लिए:
- उबले हुए आलू में नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक तरफ़ रख दें.
- अब प्रत्येक पूरी को थोड़ा-सा तोड़कर उसमें उबले आलू, उबला हुआ काबुली चना, बूंदी, मीठी चटनी डालें.
- पानीपूरी का पानी भरकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पापड़ी चाट

टी टाइम के लिए कुछ ईज़ी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो तिल सौग़ात (Til Sougat) ट्राई करें. इस ड्राय स्नैक्स को आप सफर के लिए बनाकर ले जा सकते हैं. यह 5-6 दिन तक सुरक्षित रखता है. तो ज़रूर टाई करें ये टेस्टी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 2 कप मैदा
- आधा-आधा कप चावल का आटा और स़फेद तिल,
- आधा कप घी मोयन के लिए
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: स्पाइसी मिनी सर्कल
विधिः
- मैदा, चावल का आटा, मोयन, तिल, लाल मिर्च पाउडर, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- रोटी बेलकर मनचाहे शेप में काट लें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: पापड़ चूरी

टी टाइम के लिए ट्रेडिशनल स्नैक्स का मज़ा लेना चाहते हैं, तो राजस्थानी पापड़ चूरी (Papad Churi) ट्राई करें. चटपटा होने के साथ यह इंस्टेंट स्नैक्स हैं, जिसे पार्टी या त्योहारों के अवसर पर भी बना सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक और स्पाइसी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 10-12 उड़द के पापड़
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टेबलस्पून पिघला हुआ बटर
- 3 टेबलस्पून बारीक़ सेव
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पकवान
विधिः
- पापड़ को गरम तेल में तलकर ठंडा करके चूरा कर लें.
- एक बाउल में पापड़ का चूरा, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, बारीक़ सेव और पिघला हुआ बटर डालकर मिक्स कर लें.
और भी पढ़ें: हरा चिवड़ा

अगर आप रोज़ाना टोस्ट, सैंडविच खाकर बोर हो गए हैं, तो ब्रेड को अब ट्राई करें एक और ईज़ी स्टाइल में. ब्रेड और पोटैटो का यह कॉम्बिनेशन (Bread Roll) बच्चों को ही नहीं, बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा. आप चाहें, तो इसे पाटी स्नैक्स के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं.
सामग्री:
- 10 ब्रेड की स्लाइसेस
- आधा किलो आलू (उबले व मैश किए हुए)
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- आधा टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- आधा टीस्पून जीरा
- आधा टीस्पून सौंफ पाउडर
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून अमचूर पाउडर
- 2 टीस्पून तेल
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- थोड़ा-सा हरा धनिया कटा हुआ
और भी पढ़ें: ब्रेड कचोरी
विधि:
- कड़ाही में दो टीस्पून तेल गरम करके जीरा का छौंक लगाएं.
- अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट डालकर भून लें.
- सौंफ पाउडर, हल्दी पाउडर, उबले आलू, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक मिलाकर भून लें.
- ठंडा करके मीडियम साइज़ के रोल्स बना लें.
- एक बाउल में थोड़ा-सा पानी और नमक मिलाकर ब्रेड की स्लाइस डुबोकर तुरंत निकाल लें.
- हथेली से दबाकर पानी निचोड़ लें.
- पोटैटो रोेल्स रखकर ब्रेड को अच्छी तरह से बंद कर दें.
- कड़ाही में तेल गरम करके ब्रेड रोल्स को क्रिस्पी होने तक तल लें.
- टोमैटो सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्टफ्ड ब्रेड ट्राएंगल्स