- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Indo chinese starter
Home » Indo chinese starter

किड्स पार्टी (Kids Party) के लिए ईज़ी और टेस्टी डिश (Tasty Dish) बनाना चाहते हैं, तो चिली पोटैटोज़ (Chilli Potatoes) ट्राई करें. यह बच्चों की फेवरेट डिश हैं, तो क्यों न इस किड्स पार्टी पर बर्गर-पिज़्ज़ा की जगह चाइनीज़ डिश बनाई जाए. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी (Easy Recipe).
सामग्री:
- 3 आलू (1 इंच मोटे टुकड़ों में काट लें)
- डेढ़ टेबलस्पून लहसुन
- 2 हरी प्याज़, 3/4 कप शिमला मिर्च, 2-3 हरी मिर्च, (सभी बारीक़ कटे हुए)
- 1+1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1/4+3/4 टीस्पून पैपरिका
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- आधा-आधा टेबलस्पून सोया सॉस और विनेगर
- 1 टेबलस्पून रेड चिली सॉस
- नमक स्वादानुसार
विधि:
मेरिनेशन के लिए:
- बाउल में रेड चिली सॉस, पैपरिका और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं.
- आलू के टुकड़ों को नमक मिले पानी में 30 मिनट तक डुबोकर रखें.
- फिर पैन में थोड़ा-सा नरम होने तक उबाल लें.
- ध्यान रहे, ज्यादा नहीं उबालना है.
- आंच से उतारकर पानी निथार लें. इनके ऊपर 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर, बचा हुआ पैपरिका और नमक बुरककर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
चिली पोटैटोज़ के लिए
- पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके लहसुन, हरी प्याज़, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
- 2-3 मिनट बाद सोया सॉस, विनेगर, थोड़ा-सा पानी और रेड चिली सॉसवाला पेस्ट डालें.
- बचे हुए कॉर्नफ्लोर में थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल बनाएं और चिली पोटैटोज़ में डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- तले हुए पोटैटोज़ स्लाइसेस मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- हरी प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर इंडो-चायनीज़ फ्लेवर: स्प्रिंग रोल (Popular Indo-Chinese Flavour: Spring Roll)