- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Instant Dhokla Recipe
Home » Instant Dhokla Recipe

यदि आप हेल्थ कॉशियस हैं और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो पुदीना-सूजी-ओट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पौष्टिकता से भरपूर पुदीना और ओट्स दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. आप इसे वेट लॉस डायट (Weight Loss Diet) में भी खा सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी स्नैक्स.
सामग्री: घोल के लिए:
- 2 कप सूजी
- आधा कप मसाला ओट्स
- 1/4 कप पुदीने की पत्तियां (कटी हुई)
- 1 कप दही
- 1 पैकेट फ्रूट सॉल्ट
- आधा टीस्पून हींग
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून तेल
- थोड़ा-सा लाल मिर्च पाउडर (गार्निशिंग के लिए)
सीज़निंग के लिए:
- 1-1 टीस्पून तेल, राई और स़़फेद तिल, थोड़े-से करीपत्ते
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: सामा का ढोकला (Navratri Special: Sama Ka Dhokla)
विधि:
- पैन में बिना तेल डाले सूजी को धीमी आंच पर 3-4 मिनट तक भून लें. ध्यान रखें, सूजी को सुनहरा नहीं करना है.
- सूजी को आंच से उतार लें.
- एक बाउल में भुनी हुई सूजी, ओट्स, हींग, पुदीने के पत्ते, नमक, अदरक, तेल, दही और थोड़ा-सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाकर 10 मिनट तक ढंककर रखें.
- फ्रूट सॉल्ट डालकर तुरंत फेंट लें.
- घोल को चिकनाई लगी थाली में फैलाकर ऊपर से लाल मिर्च पाउडर छिड़कें.
- 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं.
- आंच से उतारकर 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें.
- एक छोटे पैन में तेल गरम करके राई, करीपत्ते और स़फेद तिल का छौंक तैयार करें.
- ढोकले पर डालकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: हेल्दी ब्रेकफास्ट: स्प्राउट्स एंड ओट्स ढोकला (Healthy Breakfast: Sprouts And Oats Dhokla)

यह गुजरात का पॉप्युलर स्नैक्स है, जो अमूमन पार्टी या त्योहारों के अवसर पर बनाया जाता है. यह देखने में जितना आकर्षक लगता है, खाने में उतना ही टेस्टी होता है. तो ज़रूर ट्राई करें ये खमण ढोकला (Khaman Dhokla).
सामग्री:
घोल बनाने के लिए:
- 250 ग्राम बेसन
- 1 कप पानी
- 1-1 टेबलस्पून नमक, तेल, नींबू का फूल और बेकिंग सोडा
- 8 टेबलस्पून शक्कर
छौंक के लिए:
- 1-1 टेबलस्पून तेल और राई-जीरा, 4 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 कप पानी
और भी पढ़ें: गुजराती खांडवी
विधि:
- एक पैन में नमक, पानी और नींबू का फूल डालकर गुनगुना कर लें.
- आंच से उतारकर गुनगुने पानी को बेसन में डालकर घोल बना लें.
- तेल, शक्कर और बेकिंग सोडा मिलाकर एक ही दिशा में फेंटें.
- चिकनाई लगी थाली में घोल डालकर 8-10 मिनट तक भाप में पकाएं.
- ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें.
- एक पैन में तेल गरम करके राई-जीरा, करीपत्ते और हरी मिर्च का छौंक लगाएं.
- पानी डालकर छौंक को ढोकले के ऊपर डालकर हरे धनिया से सजाएं.
और भी पढ़ें: सैंडविच ढोकला