- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Instant paneer Chaat Recipe
Home » Instant paneer Chaat Recipe

Chatpata Paneer
Spicy Flavour- Chatpata Paneer Chaat
पार्टी के लिए कुछ इंस्टेंट और स्पेशल चाट बनाना चाहते है तो ट्राई करें ये चाट रेसिपी, जो ईज़ी और टेस्टी भी है.
सामग्रीः
– 250 ग्राम पनीर
– हरी चटनी स्वादानुसार
– मीठी चटनी स्वादानुसार
गार्निशिंग के लिए:
– थोड़ी-सी बूंदी
– थोड़ा-सा बारीक़ सेव
– थोड़ा-सा हरा धनिया.
विधिः
– पनीर को एक-एक इंच के स्लाइस में काट लें.
– पनीर के स्लाइसेस कोे हरी और मीठी चटनी में डुबोएं.
– बूंदी को पानी में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें.
– हल्के हाथों से निचोड़कर पानी निकाल लें.
– एक प्लेट में बूंदी को फैलाकर उसके ऊपर चटनी में डुबोए हुए पनीर के स्लाइस रख दें.
– बारीक़ सेव और हरे धनिए से सजाकर सर्व करें.
हरी चटनी बनाने के लिए:
– मिक्सर में हरा धनिया, हरी मिर्च, नींबू का रस, लहसुन की कलियां और नमक मिलाकर पीस लें.
मीठी चटनी बनाने के लिए:
– पैन में इमली का पल्प, गुड़, नमक, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा होने तक उबाल लें.