- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Jaggary (Gug)
Home » Jaggary (Gug)

ट्रेडिशनल साउथ इडियन फूड खाने के शौक़ीन हैं, तो अब घर में ट्राई करें ये ये पॉप्युलर डिश, जो बनाने में बेहद आसान है और टेस्टी भी.
सामग्री:
- 2 कप गुड़
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- 2 कप चावल का आटा
- तलने के लिए तेल
- 3 केले के पत्ते
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन सक्काराई पोंगल
विधि:
- पैन में कद्दूकस किया हुआ गुड़ और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 2 तार की चाशनी बनाएं.
- आंच से उतारकर एक तरफ़ रखें.
- एक अन्य कड़ाही में गुड़ की चाशनी, चावल का आटा और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- चाशनी के सूखने पर आंच से उतार लें.
- 5-6 घंटे रखकर ठंडा कर लें.
- चिकनाई लगे हाथों से इस मिश्रण से मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर चिकनाई लगे केले के पत्ते पर रखें.
- कटोरी या ढक्कन से हल्के से दबाकर फ्लैट करें.
- कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन जांगिरी

Fried Modak
फ्राइड मोदक
सामग्री: 1 नारियल कद्दूकस किया हुआ, 1 कटोरी शक्कर, 1 टीस्पून इलायची पाउडर, 1 कप दूध, 2 कटोरी गेहूं का आटा, आधा कटोरी रवा, स्वादानुसार नमक, तेल अथवा घी तलने के लिए.
विधि: कड़ाही में नारियल, शक्कर और दूध मिक्स करके धीमी आंच पर पकाएं. जब मिश्रण सूख जाए, तो गैस बंद करके इसमें इलायची पाउडर मिलाएं. इसे बहुत ज़्यादा न सुखाएं. गेहूं के आटे में रवा (सूजी), तेल या घी का मोयन डालकर सख़्त आटा गूंध लें. 2 घंटे इसे अलग रख दें. फिर अच्छी तरह गूंधकर इसकी पूरी बनाएं. इसमें तैयार मिश्रण भरकर मोदक का आकार दें. दूसरी कड़ाही में तेल गरम करके मोदक तल लें.