- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Kakam
Home » Kakam

पारपंरिक भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं, तो एक बार सोल करी ज़रूर टेस्ट करें. सोल करी को सीफूड के साथ सर्व किया जाता है. यह नेचुरल डायजेस्टिव का काम करता है. यह करी रेसिपी बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद टेस्टी. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी करी रेसिपी:
सामग्री:
- 1 नारियल
- 10-12 कोकम
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- नारियल की गिरी निकालकर बारीक़ काट लें.
- मिक्सर में नारियल, कोकम, अदरक, हरीमिर्च और आधा कप डालकर पीस लें.
- 2 कप पानी डालकर दोबारा पीस लें.
- छानकर कढ़ी को अलग रखें.
- बचे हुए मिश्रण में 1 कप पानी मिलाकर दोबारा पीस लें.
- छानकर पहले से अलग रखी कढ़ी में मिलाएं.
- नमक मिलाकर फ्रिज में 10 मिनट तक रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.