- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
kids favourite halwa recipe
Home » kids favourite halwa recipe

गणेशोत्सव के अवसर पर भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए वैसे तो आप तरह-तरह के मोदक बनाए होंगे, लेकिन इसके अलावा आप चॉकलेट सूजी हलवा (Chocolate Semolina Halwa) भी बना सकते हैं. चॉकलेट और सूजी का यह कॉम्बिनेशन बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी बहुत पसंद आएगा. ज़रूर ट्राई करें ये फेस्टिवल ट्रीट.
सामग्री:
- आधा-आधा कप सूजी और शक्कर
- 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
- 3 टेबलस्पून घी
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- सवा कप गरम पानी
- 1 टेबलस्पून मिक्स ड्रायफ्रूट्स (कटे हुए)
और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: केसर मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Kesar Modak)
विधि:
- पैन में घी गरम करके सूजी को धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- कोको पाउडर, शक् कर और इलायची पाउडर मिलाएं.
- धीरे-धीरे गरम पानी डालते हुए चलाएं.
- धीमी आंच पर हलवे को ढंककर पकाएं.
- हलवे के एकसार होने पर मिक्स ड्रायफ्रूट्स मिलाएं. आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: उकडीचे मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Ukadiche Modak)