- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
kids party drink recipe
Home » kids party drink recipe

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पान स्मूदी (Paan Smoothie) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 1 कप गाढ़ा दही
- 3/4 कप शक्कर
- चुटकीभर इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून सौंफ
- 3-4 पान के पत्ते
- 1 टीस्पून गुलकंद
- 2 टीस्पून पान एसेंस
- 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: जामुन डिलाइट (Cool Flavour: Jamun Delight)
विधि:
- मिक्सर में सारी सामग्री को मिलाकर ग्राइंड कर लें.
- ब़र्फ के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: मिल्की फ्रूट ड्रिंक (Summer Flavour: Milky Fruit Drink)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, पीच एंड जिंजर कूलर (Peach And Ginger Cooler) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं.
सामग्री:
- 1 कप पीच (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप शक्कर
- 2 कप चिल्ड लेमोनेड
और भी पढ़ें: पिंक लेमोनेड
विधि:
- पैन में पीच, अदरक, शक्कर और 3/4 कप पानी डालकर पीच के नरम होने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें.
- ग्लास में 2 टेबलस्पून पीचवाला मिक्स्चर डालकर आधा कप चिल्ड लेमोनेड डालें.
- फिर पीचवाला मिश्रण और चिल्ड लेमोनेड डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: कीवी-स्ट्रॉबेरी स्मूदी