- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
kids party Toasties
Home » kids party Toasties

बच्चों को ची़ज़ बहुत पसंद होता है, इसलिए चीज़ से बनी रेसिपी वे आसानी से खा लेते हैं. यदि आपका लाड़ला भी खाने में आनाकानी करता है, तो उसके लिए ट्राई करें चीज़ ऑन टोस्ट (Cheese On Toast). चीज़, ऑलिव, कलरफुल शिमला मिर्च का कॉम्बिनेशन इसे पूरी तरह से हेल्दी बनाए रखता है, तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट टोस्ट रेसिपी.
सामग्रीः
- 3-3 ब्रेड और चीज़ की स्लाइसेस
- 1 चीज़ क्यूब (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 टमाटर, 4 ब्लैक ऑलिव और 3 टेबलस्पून मिक्स कलरवाली शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून बटर
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
और भी पढ़ें: ब्रेड टोस्टीज़
विधिः
- ब्रेड की स्लाइसेस पर बटर लगाकर गरम तवे पर सेंक लें.
- टोस्ट पर चीज़ स्लाइस रखकर कटी हुई सब्ज़ियां रखें.
- नमक, कालीमिर्च पाउडर और चीज़ बुरककर प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
और भी पढ़ें: मैक्सिकन ग्रिल्ड सैंडविच

बच्चों के लिए टिफिन में कुछ ख़ास व स्पेशल देना चाहते हैं, तो चीज़ टोस्टीज़ बेस्ट ऑप्शन है. वेज़ीज और चीज़ का मिक्स कॉम्बीनेशन बच्चों के लिए हेल्दी है और बनाने में भी बहुत ईज़ी है. तो ज़रूर ट्राई करें यह टोस्टीज़.
सामग्री:
6-7 ब्रेड के स्लाइस
टॉपिंग के लिए:
- आधा कप चीज़ स्प्रेड
- 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ
- आधा कप टमाटर और शिमला मिर्च (कटे हुए)
- आधा टीस्पून सैंडविच मसाला
- आधा टीस्पून चाट मसाला
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- टापिंग की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
- ब्रेड के स्लाइस पर टॉपिंग की मोटी परत फैलाएं.
- अवन में 250 डिग्री से. पर 10 मिनट क्रिस्पी होने तक बेक करें.
- चार टुकड़ों में काटकर क्विक हॉट सॉस के साथ सर्व करें.
सामग्री:
क्विक हॉट सॉस के लिए:
- 1 कप पानी
- डेढ़ टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून वॉस्टरशायर सॉस
- 1 टीस्पून सोया सॉस
- 1 टीस्पून विनेगर
- 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- सारी सामग्री को मिक्स करके गाढ़ा होने तक पकाएं