- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Leftover Evening Snacks
Home » Leftover Evening Snacks

रात के बचे हुए फूड को अब ट्राई करें एक नए फ्लेवर और बनाएं लज़ीज़ नगेट्स. ये नगेट्स बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बहुत पसंद आएंगे. तो खिचड़ी और मिक्स वेज का चटपटा कॉम्बिनेशन ज़रूर ट्राई करें.
सामग्री: खिचड़ी बनाने के लिए:
- 1 कप चावल
- 2-2 टेबलस्पून चना दाल और मूंगदाल
- 1-1 प्याज़ और टमाटर, आधा कप गाजर
- 4 कलियां लहसुन की, अदरक का 1 टुकड़ा और 3 हरी मिर्च (छहों बारीक़ कटे हुए)
- 1/4 कप हरी मटर
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर
- 4 कप पानी
- नमक स्वादानुसार
नगेट्स के लिए:
- 4 उबले व मैश किए हुए आलू
- 1 टीस्पून गार्लिक सीज़निंग
- आधा-आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- 2 टेबलस्पून तेल
घोल के लिए:
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- 1/4 टीस्पून गार्लिक सीज़निंग
- चुटकीभर नमक
- आधा कप पानी- सबको मिलाकर घोल बनाएं
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर फ्लेवर: भात ना भजिया (Leftover Flavour: Bhaat Na Bhajiya)
विधि: खिचड़ी बनाने के लिए:
- दाल और चावल को धोकर 15 मिनट तक भिगोकर रखें.
- प्रेशर कुकर में तेल गरम करके प्याज़, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- गाजर और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक डालकर भून लें.
- भिगोए हुए दाल-चावल और पानी डालकर 3 सीटी आने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- नगेट्स के लिए बाउल में मैश किए आलू, ठंडी की हुई दाल-खिचड़ी और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर मीडियम साइज़ के नगेट्स बनाएं.
- इन नगेट्स को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके नगेट्स को सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्नैक्स कॉर्नर: खिचडी वड़ा (Snacks Corner: Khichdi Vada)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

रात की बची हुई खिचड़ी को वेस्ट करने की बजाय आप उसे एक नए टेस्ट के साथ भी सर्व कर सकती है. वैसे तो लेफ्टओवर खिचड़ी से आप कई रेसिपीज़ बना सकती हैं, जैसे- कबाब, टिक्की, रोल्स आदि. लेकिन हम आपको यहां पर बता रहे हैं लेफ्टओवर खिचड़ी कबाब बनाने की विधि. आप इन कबाब को ब्रेकफास्ट या ईवनिंग स्नैक्स के तौर पर कभी भी बना सकती हैं
सामग्री:
- 1 कप बची हुई मूंगदाल खिचड़ी
- 2 उबले व मैश किए हुए आलू
- 1 प्याज़, 2 हरी मिर्च और थोड़ा-सा हरा धनिया (तीनों बारीक़ कटे हुए)
- 1 कप ब्रेड का चूरा
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर फ्लेवर: भात ना भजिया (Leftover Flavour: Bhaat Na Bhajiya)
विधि:
- बाउल में सारी सामग्री को मिला लें.
- हथेली पर तेल लगाकर थोड़ा-सा मिश्रण लेकर मीडियम साइज़ के कबाब बनाएं.
- नॉनस्टिक पैन में थोड़ा-सा तेल लगाकर कबाब को दोनों तरफ़ से सुनहरा व क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी व टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.
- नोट: खिचड़ी कबाब को आप अवन में भी ग्रिल कर सकते हैं.
- खिचड़ी कबाब में स्वादानुसार मीठी दही, इमली-खजूर की चटनी, हरी चटनी, प्याज़, बारीक़ सेव, चाट मसाला मिलाकर चाट भी बना सकते हैं.
और भी पढ़ें: टेस्टी स्नैक्स: राइस-मूंग पकौड़ा (Tasty Snacks: Rice-Moong Pakoda)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

अगर आप यह सोचकर परेशान है कि बचे हुए राइस और पनीर की सब्ज़ी का क्या करें? तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम यहां पर बता रहे हैं लेफ्टओवर राइस-पनीर बॉल्स बनाने की आसान विधि. ये राइस पनीर बॉल्स सभी को बेहद पसंद आएंगे. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी स्नैक्स.
सामग्रीः
- 2 कप बचा हुआ चावल
- आधा कप पनीर
- 1 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- 1/4 कप चीज़
- नमक स्वादानुसार
- बारीक कटी हरी धनिया
- पुदीना, तलने के लिए तेल
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- मैदे का घोल
और भी पढ़ें: राइस-पोटैटो टिक्की
विधिः
- चावल पीस लें.
- उसमें ब्रेड का चूरा मिला लें.
- पनीर, चीज़, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, हरी धनिया, पुदीना और नमक मिलाकर छोटे गोले बना लें.
- चावल और ब्रेड का मिश्रण हाथ पर फैला कर पनीर का मिश्रण रखकर बॉल्स बना लें.
- मैदे के घोल में बॉल्स को घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: भात ना भजिया
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

लेफ्टओवर, क्रिस्पी व स्पाइसी मसाला रोटी (Leftover Masala Roti) को अब सर्व करें एक चटपटे स्वाद के साथ. यह बनाने में बेहद आसान है. तो ज़रूर ट्राई करें ये लेफ्टओवर रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून तेल
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और काला नमक
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: रोटी चिवड़ा
विधि:
- आटे में तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- रोटी बनाकर सेंक लें. 1 दिन के लिए रोटी को रख दें.
- अगले दिन रोटी को छोटे टुकड़ों में काटकर गरम तेल में तल लें.
- ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रोटी पोहा
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

अब लेफ्टओवर इडली को दोबारा खाने की ज़रूरत नहीं है. उसे एक स्पाइसी और चटपटा टेस्ट. देखिए किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपने सुबह या रात की बची हुई इडली उन्हें फिर से सर्व किया है. हम यहां पर बता रहे हैं क्रिस्पी मसाला इडली (Crispy Masala Idli) बनाने की आसान विधि.
सामग्रीः
- 4 कप बनी हुई इडली
- थोड़ा-सा चाट मसाला
- जीरावन मसाला
- हरा धनिया
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: राइस पुट्टू
विधिः
- इडली को 4 टुकड़ों में काट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इडली को क्रिस्पी होने तक फ्राई करें.
- अब प्लेट में निकालकर ऊपर से चाट मसाला, जीरावन मसाला और हरा धनिया डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: सूजी उपमा
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

लेफ्टओवर राइस को दें एक नया टेस्ट. अब पकौड़े की बजाय चाय के साथ लें राइस और चीज़ के कॉम्बिनेशन से बने फ्रिटर्स का मज़ा. ये फ्रिटर्स बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी होते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्रिस्पी फ्रिटर्स (Rice And Cheese Fritters) रेसिपी.
सामग्री:
- 1 कप चावल (पका हुआ)
- 2 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 1 टीस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1 टीस्पून गाजर (कद्दूकस की हुई)
- 2 टेबलस्पून दही (फेंटा हुआ)
- आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: राइस-मूंग पकौड़ा
विधि:
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें,.
- हरी चटनी या शेज़वान सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

घर आए मेहमानों के लिए कुछ इंस्टेंट स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो लेफ्टओवर फूड को ट्राई करें एक नए टेस्ट के साथ और बनाएं यम्मी वड़े. चाहें तो टी टाइम या ईवनिंग स्नैक्स के तौर पर बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी वड़ा रेसिपी.
सामग्री:
- 2 कप लेफ्टओवर खिचड़ी
- 1 कप बेसन
- 2 टेबलस्पून ब्रेड क्रब्म्स
- 1 प्याज़ (कटा हुआ)
- आधा टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- आधा टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- तलने के लिए तेल
विधि:
- तलने के लिए तेल छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर इस मिश्रण से वड़ा बनाकर अलग रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन वड़ों को सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी या लहसुन चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: खिचड़ी कबाब
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

रात के बचे हुए फूड को अब ट्राई करें एक नए फ्लेवर और बनाएं लज़ीज़ कबाब. ये कबाब बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बहुत पसंद आएंगे. तो खिचड़ी और मिक्स वेज का चटपटा कॉम्बिनेशन ज़रूर ट्राई करें
सामग्री:
- 1 कप लेफ्टओवर खिचडी
- 2 टेबलस्पून सूजी (भुनी हुई)
- आधा गाजर (कद्दूकस की हुई)
- 1/4 कप पत्तागोभी (कद्दूकस की हुई)
- नमक स्वादानुसार
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- आधा टीस्पून चाट मसाला
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून मिक्स काले-स़फेद तिल
- 1 कप गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
- तलने के लिए तेल
विधि:
- एक बाउल में खिचडी, सूजी, गाजर, पत्तागोभी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर इस मिश्रण से मीडियम साइज़ के कबाब बनाएं.
- इन कबाब को तिल में लपेटकर अलग रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक तल लें.
- चाट मसाला बुरककर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर खिचड़ी टिक्की
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.